6 चीजें जो बार्सिलोना नहीं चाहेगा की आपको उनके के बारे में याद रहे

luis-figo-pigs-head-1480064528-800
#4 बार्सिलोना ब्रांड है, अब यह भी बिकता है
barcelona-rakuten-1480068941-800

2011-12 के सीजन से पहले दूसरे क्लबों से उलट बार्सिलोना का कोई भी कॉर्पोरेट प्रायोजक नहीं होता था और बार्सिलोना इस पर गर्व भी करता था। यह बार्सिलोना के लाखों प्रशंसकों के लिए भी गर्व की बात होती थी कि उनकी टीम किसी कॉर्पोरटे घराने से बिकती नहीं है। हालांकि, पहली बार अपने नीति में परिवर्तन करते हुए उन्होंने 2006 में यूनिसेफ को एक कॉर्पोरेट प्रायोजक के रूप में साइन किया। लेकिन इस करार में बार्सिलोना, यूनिसेफ से पैसा लेने के बदले उन्हें ही 1.5 मिलियन यूरो हर साल चैरिटी के रूप में देता था। 111 साल बाद 2011-12 के सीजन की शुरूआत में बार्सिलोना ने अपनी यह परंपरा तोड़ी जब उसने कतर फाउंडेशन के साथ पांच साल के लिए 550,000 यूरो का करार किया। अब खबर यह है कि अगले सत्र से जापान की दिग्गज ई-कॉमर्स कम्पनी 'राकुटेन' बार्सिलोना का कॉर्पोरेट प्रायोजक होगा।