फुटबॉल के इन 7 नामचीन खिलाड़ियों ने ठुकराया था बार्सिलोना को

david-luiz-1477996708-800
#5 एलेसैंड्रो डेल पिएरो
del-piero-juventus-1477996881-800

इटली के फुटबॉल इतिहास के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में एलेसैंड्रो डेल पिएरो का नाम सबसे ऊपर आता है। 19 सालों तक अपने क्लब जुवेंटस पर सब कुछ लुटाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्लब के लिए 700 से ज्यादा मैच खेले हैं। जुवेंटस के दुर्भाग्यपूर्ण 'काल्किओपोली स्कैंडल' के बाद क्लब को सीरीज बी में भेज देने के बावजूद, पिएरो टीम के साथ बने रहे। अपने शानदार करियर के दौरान उनको यूरोप के कई बड़े क्लबों ने अपने साथ जोड़ने की कोशिश भी की। पीएरो के एजेंट ने बताया था कि उस दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड और बार्सिलोना दोनों ने पीएरो के लिए प्रस्ताव रखा था। उनके एजेंट क्लौडियोने कहना था कि डेल पीएरो जुवेंटस के लिए ही बने हैं। उन्होंने बताया कि अपने करियर के शिखर पर पीएरो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड और बार्सिलोना जैसे बड़े नामों के साथ जुड़ने से इंकार कर दिया था और ये सब उन्होंने जुवेंटस से प्यार के खातिर किया। इटली के इस क्लब के सबसे वफादार फुटबॉलरों में से एक, डेल पीएरो को फैंस आज भी उतना ही प्यार करते हैं और वो जुवेंटस के हीरो हैं।