AFC U-16 Championship 2016: भारत-साऊदी अरब का मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा

AFC अंडर-16 चैंपियनशिप 2016 में रविवार को मडगांव के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारत और साऊदी अरब के बीच खेला गया मैच 3-3 से ड्रॉ रहा। भारत के नाम 2 मैचो में सिर्फ 1 ही प्वाइंट है और टीम इंडिया का अगला मैच 21 सितंबर को ईरान के साथ होगा। इससे पहले खेले गए मैच में भारत को यूएई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के खिलाडि़यों ने मैच की शानदार शुरुआत की। अनिकेत जाधव ने छठें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। 22वें मिनट में अमन छेत्री ने गोल कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। साऊदी अरब ने वापसी की औऱ टीम के खिलाड़ी अब्दुल्लाजिया सुलेमान ने 34वें मिनट में गोल किया और स्कोर 1-2 हो गया। पहले हाफ तक भारतीय टीम 2-1 की बढ़त के साथ आगे थी। दूसरे हाफ के आखिरी मिनटों तक लग रहा था कि टीम इंडिया मैच को जीत सकती है। लेकिन साऊदी अरब के फैरस तारीक ने 82वें और 83वें मिनट में लगातार 2 गोल कर स्कोर को 3-2 से अपने पक्ष में कर लिया। जीत की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया हार की कगार पर पहुंच गई। इस मैच में यूएई के खिलाफ हुए मैच की यादें ताजा कर दी थी। सुरेश सिंह ने 96वें मिनट गोल कर मैच को बराबरी पर रोका। अंत में मैच 3-3 की बराबरी पर छूटा और भारत मैच को हारते-हारते बचा। मैच में गोल करने वाले खिलाड़ी: भारत: अनिकेत जाधव (6'), अमन छेत्री (22'), सुरेश सिंह (90+6') साऊदी अरब: अब्दुल्लाजिया सुलेमान (34'), फैरस तारिक (82', 83')

youtube-cover