AFC U-16 Championship 2016: ईरान ने भारत को 3-0 से हराया, भारत टूर्नामेंट से बाहर

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, मडगाँव में खेले गए एएफसी कप के ग्रुप ए के मुकाबले में आज ईरान ने भारत को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। चार टीमों के अपने ग्रुप में भारतीय टीम तीन मैचों में एक ड्रॉ और दो हार के साथ आखिरी स्थान पर रही। भारत के ग्रुप से ईरान और संयुक्त अरब अमीरात 7-7 अंकों के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुँच गई है। पहले दो मुकाबले में भारत एक भी मैच नहीं जीत पाई थी और आज उनका सामना मजबूत ईरान से था। आज का मैच भारत के लिए करो या मरो वाला था और ईरान ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। 23वें मिनट में ईरान की तरफ से घदेरी ने पहला गोल किया और भारतीय टीम यहीं से दबाव में आ गई। हाफ टाइम के समय भारतीय टीम 0-1 से पीछे थी और जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने अभी तक किया था, उससे उनके मैच जीतने के आसार नहीं के बराबर दिख रहे थे और कोई चमत्कार ही टीम को क्वार्टरफाइनल में पहुंचा सकता था। 80वें मिनट में ईरान को पेनल्टी मिली और ईरान के कप्तान शरिफी ने ने गोल करके टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 90वें मिनट में ईरान को भारत ने एक और पेनल्टी दे दी और ईरान ने एक और गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया। आखिरी स्कोर भी यही रहा और भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहले मैच में भारतीय टीम अभाग्यशाली रही थी कि उन्हें यूएई के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। उसी मैच की हार ने भारत को झटका दिया और टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। दूसरे मुकाबले में सऊदी अरब के साथ भारत ने 3-3 से ड्रॉ खेलकर क्वार्टरफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन आज ईरान ने उन्हें बुरी तरह हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। मडगाँव के अलावा बम्बोलिन में भी टूर्नामेंट के मैच खेले जा रहे हैं। 2016 एएफसी अंडर 16 कप के सेमीफाइनल मुकाबले 29 सितम्बर और फाइनल मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।