आईजोल एफसी ने इसके साथ इतिहास रच दिया है। यह आई-लीग खिताब जीतने वाला पूर्वोत्तर का पहला क्लब बन गया है।
आईजोल को आई-लीग अपने नाम करने के लिए शिलौंग लाजोंग के खिलाफ ड्रॉ खेलना था लेकिन लाजोंग ने पहला गोल करते हुए आईजोल की मुश्किलें बढ़ा दी थीं।
लाजोंग के लिए मैच का पहला गोल नौवें मिनट में सेंटर फारवर्ड एसेर पेरेक डिपांडा ने हेडर के जरिए एक बेहतरीन गोल किया।
इसके बाद आईजोल ने अपने खेल का स्तर ऊंचा किया और हावी रहा। उसके लिए बराबरी का गोल 67वें मिनट में विलियन लालरूनफेला ने किया है।
मोहन बगान ने चेन्नई सिटी एफसी को 2-1 से हराया, लेकिन आईजोल ने मैच ड्रॉ करके खिताब पर कब्ज़ा कर लिया।
--आईएएनएस
Published 30 Apr 2017, 21:21 IST