इंडियन सुपर लीग के आज दूसरे मुकाबले में एटीके और दिल्ली डाइनमोज एफसी के बीच भिडंत देखने को मिली। कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ान्गन मैदान पर खेले गए इस मुकाबले को मेजबान टीम एटीके ने 1-0 से अपने नाम किया। घरेलू टीम एटीके को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर 22 हज़ार से ज्यादा लोग मोजूद रहे। एटीके और दिल्ली डाइनमोज एफसी के बीच मुकाबला पहले हाफ में बराबर रहा। दोनों टीमों में से किसी भी टीम ने हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं किया। मैच के दूसरे हाफ के शुरू होते ही मेजबान एटीके ने दिल्ली डाइनमोज एफसी पर दबाव बनाना शुरू किया और नतीजतन एटीके ने रॉबी कीन के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त हासिल की। रॉबी कीन ने मैच के 78वें मिनट में यह गोल किया। उसके बाद दिल्ली डाइनमोज एफसी ने मुकाबले में वापसी की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही और एटीके ने यह मुकाबला 1-0 से जीत लिया। इस जीत के साथ एटीके अंक तालिका में 7वें स्थान पर आ गई है, तो दिल्ली डाइनमोज एफसी का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। दिल्ली अंक तालिका में आखिरी पायदान पर मौजूद है।