इंडियन सुपर लीग में आज खेले गए दूसरे मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी और एटीके आमने सामने थी। मुंबई के फुटबॉल एरीना में खेले गए इस मैच को एटीके ने घरेलू टीम मुंबई के खिलाफ 1-0 से जीत लिया। दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ में मैच का स्कोर 0-0 से बराबर रहा लेकिन दूसरे हाफ के शुरू होते ही एटीके ने मुंबई पर दबाव बनना शुरू किया और मैच के 54वें मिनट में रोबिन सिंह ने एटीके टीम के लिए पहला गोल किया। इस गोल के साथ उन्होंने अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मुंबई ने मैच में वापस आने की भरपूर कोशिश की लेकिन एटीके का पलड़ा मुंबई के खिलाफ ज्यादा देखने को मिला। समय पूरा होने पर एटीके ने इस मैच को 1-0 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ एटीके ने इस सीजन की पहली जीत हासिल की और अंक तालिका में 8वें पायदान पर अपना स्थान काबिज कर लिया है, तो दूसरी तरफ मुंबई हार के बाद 5वें स्थान पर बना हुआ है।