इंडियन सुपर लीग : रोमांचक मुकाबले में मोहन बगान ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को हराया

मोहन बगान की इस सीजन की ये तीसरी जीत है।
मोहन बगान की इस सीजन की ये तीसरी जीत है।

पुराने कोच के जाते ही एटीके मोहन बगान ने जीत का रास्ता पकड़ लिया है। मोहन बगान ने इंडियन सुपर लीग के अपने मैच में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को 3-2 से हराकर 3 अंक अर्जित किए। एक समय 1-0 से पिछड़ रही मोहन बगान के लिए लिस्टन ने एक जबकि बुमूस ने 2 गोल कर टीम की जीत पक्की की। अंतरिम कोच मेनुअल कासकलेना की देखरेख में खेल रही मोहन बगान ने खेल में धीरे-धीरे लय पकड़ी और जीत की ओर बढ़ती गई।

मैच शुरु होते ही दूसरे मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के लिए मथियास कुरेयुर के कॉर्नर को वी सुहेर ने गोल में दाग कर नॉर्थईस्ट को शुरुआती बढ़त दी। इसके तुरंत बाद मोहन बगान ने लय पकड़ी और अपना अटैक शुरु किया। पहले हाफ के अंत में एक्सट्रा टाइम में रॉय कृष्णा की मदद से लिस्टन कोलाको ने गोल कर मोहन बगान को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में 53वें मिनट में ह्युगो बुमूस ने गोल कर मोहन बगान को 2-1 से आगे कर दिया । 76वें मिनट में ह्युगो बुमूस ने जॉनी काउको की मदद से एक और गोल कर मोहन बगान की बढ़त को 3-1 कर दिया। मैच की शुरुआत में बढ़त लेकर मजबूत नजर आ रही नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की मुश्किलें अब बढ़ गईं। 87वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के लिए मशहूर शरीफ ने गोल कर स्कोर 3-2 किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

इस जीत के बाद एटीके मोहन बगान 7 मैचों में तीन जीत और 2 ड्रॉ के साथ 11 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर आ गई है। वहीं नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एक और हार के साथ 9वें नंबर पर है। लिस्टन कोलाको को हीरो ऑफ द मैच चुना गया।

चेन्नई के सामने केरल

आज लीग का 38वां मैच चेन्नइयन एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ 1 मैच हारी है और पिछले मैच में ओडिशा को 2-1 से हराया था। वहीं केरल ने पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई को 3-0 से हराकर अपनी ताकत से सभी को रूबरू करवाया था। ऐसे में ये साउथ डर्बी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

Quick Links