क्वीन एलिजाबेथ की मौत की वजह से स्थगित हुए फुटबॉल मैच, बायर्न म्यूनिख फैंस ने किया विरोध

फुटबॉल फैंस ने कुछ इस तरह मैचों को स्थगित करने के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया है।
फुटबॉल फैंस ने कुछ इस तरह मैचों को स्थगित करने के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया है।

जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के फैंस ने ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद फुटबॉल मुकाबलों को स्थगित किए जाने का अपने ही अंदाज में विरोध किया है। फैंस ने UEFA चैंपियंस लीग में बार्सिलोना के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले के दौरान बायर्न के फैंस ने बड़े-बड़े बैनर्स के जरिए इस बात को जाहिर किया।

दरअसल पिछले गुरुवार को ब्रिटेन के महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद इंग्लैंड में राष्ट्रीय शोक घोषित हुआ जिस कारण प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले स्थगित कर दिए गए। लेकिन UEFA की ओर से चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के भी कुछ मुकाबलों को स्थगित करने का फैसला किया गया। ऐसे में बायर्न म्यूनिख के फैंस ने फुटबॉल की अथॉरिटी से फैंस की 'इज्जत' करने की अपील करते हुए बार्सिलोना के खिलाफ मैच के दौरान बैनर पकड़े जिसमें लिखा था 'Last Minute Match delays and bans because of a royal's death! Respect Fans'। जिसका अर्थ है - 'राजशाही में मौत की वजह से मैचों को आखिरी मिनटों पर देरी से शुरु करना और बैन करना! फैंस की इज्ज्त करो'।

यूरोप में हो रही लीगों के मुकाबलों की शुरुआत में महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजली दी जा रही है।
यूरोप में हो रही लीगों के मुकाबलों की शुरुआत में महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजली दी जा रही है।

महारानी की मृत्यु की खबर 8 सितंबर 2022 को गुरुवार के दिन आई जिसके बाद शुक्रवार, शनिवार और रविवार को इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉर्थन आयरलैंड में होने वाले सभी फुटबॉल मैच और अन्य खेल आयोजनों को रोक दिया गया। क्योंकि महारानी के निधन के बाद उनके Funeral Procession हेतु कई रास्ते भी डायवर्ट करने होते और अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाना होता, इस कारण चेल्सी और लिवरपूल के बीच होने वाला मुकाबला भी पोस्टपोन कर दिया गया।

15 सितंबर को इंग्लिश क्लब आर्सेनल को यूरोपा लीग का एक मैच लंदन में अपने गृह मैदान में डच क्लब पीएसबी आइंडहोवेन के खिलाफ खेलना था, लेकिन इसे भी फिलहाल पोस्टपोन किया गया है क्योंकि लाखों की संख्या में जनता के लंदन में बकिंघम पैलेस के बाहर पहुंचन की संभावना है। यही नहीं, चैंपियंस लीग के कुछ मुकाबलों पर भी इस पूरे घटनाक्रम का असर पड़ा है। ऐसे में कई फुटबॉल फैंस राज परिवार की मुखिया के निधन की वजह से फुटबॉल के खेल पर पड़ रहे इस असर से खासे खफा हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर भी इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।