Champions League Round Up: रियाल मैड्रिड की बड़ी जीत, डॉर्टमंड, लैस्टर ने जीते अपने मैच

देर रात यूएफा चैंपियंस लीग के मैच हुए। जिसमें रियाल मैड्रिड, लैस्टर सिटी, बरूशिया डॉर्टमंड, युवेंटस जैसी बड़ी टीमों को जीत हासिल हुई। रियाल मैड्रिड और लीगिया वारशॉ के बीच मैच खेला गया, जिसे स्पैनिश दिग्गज रियाल मैड्रिड ने 5-1 के बड़े अंतर से अपने नाम किया। हाफ समय तक रियाल की टीम 3-1 से आगे थी। फुल टाइम तक रियाल ने स्कोर को 5-1 कर दिया और मैच अपने नाम किया। इस मैच में रियाल के स्टार स्ट्राइकर गैराथ बेल ने भी गोल दागा। 2014 के बाद ये गैराथ बेल का पहला चैपियंस लगी गोल था। बरूशिया डॉर्टमंड और स्पोर्टिंग के बीच हुए मैच को डॉर्टमंड ने 2-1 से अपने नाम किया। डॉर्टमंड की ओर से 9वें और 43वें में मिनट में गोल किए गए। जबकि स्पोर्टिंग ने दूसरे हाफ में वापकी करते हुए 67वें मिनट में गोल दागा। लेकिन वो मैच नहीं बचा पाए। इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब टोटनहैम हॉटस्पर्स और लीवरकुसेन के बीच खेला गया मैच बिना किसी गोल के ड्रॉ रहा। मैच के दौरान दोनों ही टीमों गोल करने में नाकाम रही। पिछली बार के प्रीमियर लीग विनर लैस्टर सिटी ने कोबेनहोन को 1-0 से हराया। लैस्टर की ओर से माहरेज ने 40वें मिनट में गोल किया। पोर्टो और क्लब ब्रग के बीच रोमांचक मैच हुआ, जिसे आखिरी पलों में पोर्टो ने अपने नाम किया। मैच के 93वें मिनट में आंद्रे सिल्वा ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाई। सेविला ने डिनैमो जैगरेब को 1-0 से हराया। सेविला की ओर से नासरी ने 37वें मिनट में गोल किया। युवेंटस ने ल्योन को भी 1-0 से मात दी। CSKA मॉस्को और मोनैको के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। मैच में पहला गोल मोस्को की टीम ने 34वें मिनट में दागा। दूसरे हाफ के आखिरी मिनटों में मोनैको की टीम की ओऱ से बर्नार्डो सिल्वा ने 87वें मिनट में गोल कर टीम को हार से बचाया।