क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो बार्सिलोना के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो
क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो अगले बुधवार को बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले चैंपियंस लीग मैच के लिए युवेंटस की टीम से बाहर हो गए हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो दो सप्‍ताह पहले कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए थे। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो को बुधवार के मैच के लिए समय पर लौटने की उम्‍मीद थी और उनकी स्थिति के बारे में काई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मगर युवेंटस के कोच आंद्रे पिरलो ने जिस टीम की घोषणा की, उसमें क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो का नाम शामिल नहीं था।

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्‍ट किया, जिसके साथ कैप्‍शन लिखा, 'अच्‍छा और स्‍वस्‍थ महसूस कर रहा हूं।'

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने 2018 में रीयल मैड्रिड का साथ छोड़ा था और उसके बाद यह पहला मौका था जब वह अपने निजी प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी के खिलाफ मुकाबला खेलते।

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के बारे में दावा किया जा रहा था कि वह एक बार फिर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। टीवी1 की रिपोर्ट के मुताबिक पांच बार के बैलन डी ओर विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो 18 बार पॉजिटिव आ चुके हैं। यूएफा नियमों के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो को मैच से 24 घंटे पहले टेस्‍ट में निगेटिव आने की जरूरत है, तभी उन्‍हें खेलने की अनुमति मिलेगी। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो दो सप्‍ताह पहले पुर्तगाल के लिए खेल रहे थे जब कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद से वो इटली पहुंचने के बाद स्‍वयं एकांतवास में हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो लंबे समय से मैदान से दूर

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो में संक्रमण नहीं पाए गए, लेकिन वह पहले ही तीन मैचों से बाहर रह चुके हैं। युवेंटस और बार्सिलोना के बीच मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्‍योंकि 2018 के बाद पहली बार क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो और लियोनेल मेसी आमने-सामने होंगे। युवेंटस के कोच पिरलो ने कहा, '15 सालों तक मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने शानदार चीजें की हैं। यह पहला मौका है जब मैं मेसी का सामना बतौर कोच करूंगा। मैं उनकी काफी इज्‍जत करता हूं।'

बार्सिलोना के कोच रोनाल्‍ड कोएमैन ने कहा, 'हम पिच पर हमेशा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन चाहते हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो महान खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं पता कि वह खेलने की स्थिति में है या नहीं, लेकिन यह मेरी समस्‍या नहीं है। अगर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो खेलते हैं, तो हमें पूरी तरह तैयार रहना होगा।' पिरलो के समान कोएमैन ने भी इस सीजन में कोच पद की जिम्‍मेदारी संभाली है।

Edited by Vivek Goel