यूरो 2016 : आयरलैंड का स्वीडन से मुकाबला ड्रॉ

सैंट डेनिस के स्टेड दे फ्रांस में हुए इस मुकाबले में मिडफील्डर वेस हूलाहन ने 48वें मिनट में पहला गोल दागते हुए आयरलैंड को 1-0 से बढ़त दिलाई। मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया, लेकिन मध्यांतर के बाद तीसरे ही मिनट में वेस के गोल ने आयरलैंड को बढ़त दिलाई। प्रतिद्वंद्वी टीम की बढ़त को देख निराश स्वीडन के प्रशंसकों के चेहरे पर उस वक्त खुशी छा गई, जब आयरलैंड के खिलाड़ी सियारन क्लार्क ने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी के गोल को रोकने की कोशिश में खुद के नेट पर ही गोल दाग दिया। क्लार्क की ओर से 71वें मिनट में हुई इस गलती से स्वीडन को एक गोल का फायदा हो गया और टीम 1-1 से बराबरी पर आ गई। इसके बाद दोनों टीमों की ओर से एक बार फिर जीत के गोल के संघर्ष किया गया, लेकिन मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया। टूर्नामेंट में स्वीडन का मुकाबला 17 जून को इटली से होगा। वहीं, 18 जून को आयरलैंड की भिड़ंत बेल्जियम से होगी। --आईएएनएस