ये हैं मशहूर हॉलीवुड सितारे और उनके फेवरेट फुटबॉल क्लब

TIMBERLAKE

हम सब में से शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपनी मनपसंद फुटबॉल टीम को सपोर्ट नहीं करता है। दुनिया के सबसे प्रचलित इस खेल में की पहुंच इतनी ज्यादा है कि इसके करोड़ों फैन्स में कुछ मशहूर नाम भी आते हैं। जी हां इन मशहूर लोगों में से बहुत से आपके फेवरेट स्टार भी हैं जो फुटबॉल के दीवाने हैं। हॉलीवुड के सबसे बड़े और प्रचलित कुछ ऐसे कलाकार हैं जिनकी दीवानगी फुटबॉल को लेकर उतनी ही है जितनी किसी आम फैन की होती है। ये हैं वो मशहूर हॉलीवुड हस्तियां जो अपने स्टारडम से बाहर आकर अपनी मनपसंद फुटबॉल टीम को सपोर्ट करती रही हैं। #1 जस्टिन टिम्बरलेक और डॉमिनिक मोनाघन फेवरेट टीम - मैनचेस्टर यूनाइटेड वैसे तो जस्टिन टिम्बरलेक जैसे एक अमेरिकन पॉप स्टार और ऐक्टर के लिए किसी इंग्लिश क्लब का फैन होना थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन एक बार मैन्यू के 'ऐलन स्मिथ' ने उन्हें मैच देखने के लिए बुलाया और वो बेहतरीन मैच अनुभव टिम्बरलेक को काफी पसंद आया। टिम्बरलेक खुद तो मैन्यू के फैन हैं ही साथ ही उनके बॉडिगार्ड भी टीम के जबरदस्त फैन हैं। बॉलीवुड के एक और चर्चित नाम 'डॉमिनिक मोनाघन' की मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए दीवानगी से अधिकतर लोग अंजान हैं। 'लॉर्ड ऑफ द रिंग' के इस मशहूर अभिनेता के माता-पिता मैनचेस्टर से ही हैं। ऐसे में पूरे परिवार में फुटबॉल का जबरदस्त क्रेज है। मैन्यू को लेकर डॉमिनिक की पसंद बचपन से ही बढ़ना शुरू हो गई थी क्योंकि उनके माता-पिता, दोस्त, रिश्तेदार सभी बस एक ही क्लब को सपोर्ट करते रहे हैं। डॉमिनिक खुद भी मैन्यू के मैच देखने के लिए अक्सर ओल्ड ट्रैफोर्ड जाते रहते हैं। #2 ह्यूज जैकमैन फेवरेट क्लब - नॉर्विक सिटी hugh-jackman-1474011970-800 जी हां दुनियाभर में 'वुल्वरीन' नाम से जाने जाने वाले ह्यूज जैकमैन नॉर्विक सिटी फुटबॉल क्लब के बड़े फैन हैं। इतने बड़े कि उन्होंने 2011 में इस क्लब में पैसा लगाने का पूरा मन बना लिया था, जब इस क्लब ने अभिनेता को हिस्सेदार बनने का ऑफर दिया था। लकिन बाद में जैकमैन ने इस ऑफर को लेने से इंकार कर दिया, जिसका मालाल भी उन्हें काफी हुआ था। जैकमैन जब 16 साल के थे, तो वो नॉर्विक में रह रहीं अपनी मां से मिलने जाते थे। उन्हें वहां का एक पब भी काफी पसंद था, जिसमें संगीत और बीयर के अलावा फुटबॉल की कई कहानियां सुनने को मिलती थीं। हाल ही में ESPN को दिए एक इंटरव्यू में जैकमैन ने मजाकिया रूप में 'डेविड बेकहम' का जिक्र किया कि कैसे बेकहम को 1987 में काफी कोशिश करने के बाद भी नॉर्विक में जगह नहीं मिली थी। उस वक्त बेकहम 12 साल के थे। इसके अलावा जैकमैन ने नॉर्विक सिटी के 1984 में खेले गए शानदार खेल के बारे में भी बोला, जब क्लब 'मिल्क कप' जीतने में कामयाब रहा था। #3 सिल्वेस्टर स्टेलॉन फेवरेट क्लब - एवरटन sylvester-stallone-1474012059-800 दुनियाभर के सबसे प्रचलित फिल्म स्टार्स में से एक सिल्वेस्टर स्टेलॉन लंबे समय से एवरटन फुटबॉल क्लब के फैन हैं। इसके पीछे, उनकी क्लब के डायरेक्टर 'रॉबर्ट इयार्ल' के साथ गहरी दोस्ती का बड़ा हाथ है। स्टेलॉन गूडिसन पार्क में पहली बार 2007 में आए थे जब एवरटन ने रीडिंग क्लब के साथ 1-1 से ड्रा खेला था। आखिरी बार स्टेलॉन इस स्टेडियम में अपनी फिल्म 'क्रीड' की शूटिंग के लिए मौजूद थे। स्टेलॉन की सबसे प्रसिद्ध 'रॉकी' सीरीज का ये लेटेस्ट पार्ट है। इस फिल्म में एवरटन के प्रशंसक रहे, बॉक्सर 'टोनी बेल्लो' भी हैं। इस फिल्म को बनाने वालों ने एवरटन के इस स्टेडियम में दर्शकों के शोर और उनकी हूटिंग का इस्तेमाल अपनी फिल्म में भी किया है। एवरटन और वेस्ट बॉम्विक के मैच के दौरान की गई इस शूटिंग में, हाफ टाइम में सिल्वेस्टर स्टेलॉन को स्टेडियम की स्क्रीन पर दिखाया गया था। उस समय स्टेलॉन ने दर्शकों से फिल्म का हिस्से बनने का आग्रह किया था। 'क्रीड' फिल्म में गूडिसन पार्क और इसमें मौजूद दर्शकों के कई शॉट्स डाले गए हैं। सिल्वेस्टर स्टेलॉन एक समय पर एवरटन को खरीदेना चाहते थे, ऐसा न करने के लिए उन्हें अब भी अफसोस होता है। #4 एलिजाह वूड और रसल ब्रैंड फेवरेट क्लब - वेस्ट हैम यूनाइटेड slaven-bilic-russell-brand-1474012164-800 'लॉर्ड ऑफ दे रिंग' फिल्म के मशहूर पात्र 'फ्रोडो' यानी अभिनेता एलिजाह वूड, वेस्ट हैम यूनाइटेड के बड़े फैन हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'ग्रीन स्ट्रीट हुलिगंस' में वेस्ट हैम के स्टेडियम 'Upton park' को दिखाया है। इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे एक अमेरिकी लड़का पूर्वी लंदन में आकर वेस्ट हैम का जबरदस्त फैन बन जाता है। एलिजाह वूड बताते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग में पूरे महौल के दौरान कैसे वो इस क्लब को पसंद करने लगे। ग्रीन स्ट्रीट में कुछ ही वक्त बिताने के दौरान ही वूड 'हैमर्स' के इतने बड़े फैन हो गए। कॉमेडियन और ऐक्टर रसल ब्रैंड 'हैमर्स' के एक और बड़े प्रशंसक हैं। ब्रैंड के पिता इस क्लब के काफी बड़े फैन हैं जिसके चलते अब ब्रैंड भी 'हैमर्स' के प्रशंसक हो गए हैं। वे अक्सर क्लब के मैच में शिरकत करते हैं और फैंस के बाच जाकर क्लब का उत्साह बढ़ाते हैं। रसल ब्रैंड की मंगेतर रह चुकीं 'केटी पैरी' भी वेस्ट हैम की बड़ी फैन थीं और एक अवॉर्ड समारोह में वो ड्रेस पहन कर आई थीं जो वेस्ट हैम को दर्शा रही थी। क्लब के लिए अपनी दीवानगी के चलते रसल ब्रैंड ने भी वेस्ट हैम का एक टैटू बनवाया हुआ है। #5 केविन कॉस्टनर फेवरेट टीम - आर्सेनल kevin-costner-1474012475-800 हॉलीवुड के बड़े सितारे केविन कॉस्टनर ने, अपने पसंदीदा क्लब आर्सेनल के लिए अपना प्यार एक इंटरव्यू के दौरान जाहिर किया था। 20 साल पहले अपनी फिल्म 'रॉबिन हुड' की शूटिंग के समय कॉस्टनर को आर्सेनल क्लब के बारे में पता चला था। देश में फुटबॉल को लेकर ऐसी दीवानगी के बारे में जानकर उन्होंने आर्सेनल का मैच देखना चाहा। फिर क्या था मैच के बाद से ही वो 'गनर्स' के दीवाने हो गेए। इस अभिनेता का कहना है कि वो जब भी अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इंग्लैंड में होते हैं तो अपनी पसंदीदा टीम का मैच देखने के लिए हमेशा समय निकालते हैं। कॉस्टनर खुद भी स्पोर्ट्स के प्रशंसक हैं और इसलिए उन्होंने 'फील्ड ऑफ ड्रीम्स,' 'मेक फार्लेंड यूएसए', 'ड्राफ्ट डे', जैसी काफी खेलों से जुड़ी फिल्में की हैं। केविन कॉस्टनर अपनी एक फिल्म में आर्सेनल क्लब को शूट करना चाहते थे लेकिन कहानी की डिमांड के चलते ऐसा नहीं हो सका।#7 जेरार्ड बटलर फेवरेट टीम - सेल्टिक gerard-butler-1474012514-800 46 साल के जेरार्ड बटलर को आप '300', 'Olympus has fallen', जैसी मशहूर फिल्मों के लिए जानते होंगे। बटलर स्टॉटिश प्रीमियर लीग की टीम 'सेल्टिक एफसी' के बहुत बड़े फैन हैं। वो इस क्लब के लिए 2011 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ एक चैरिटी मैच भी खेल चुके हैं। जेरार्ड बताते हैं कि क्लब के लिए ये मैच खेलना उनके जीवन का सबसे अच्छा लम्हा था। सेल्टिक के लिए उनकी दीवानगी इस कद्र है कि जब 2012 में सेल्टिक ने चैंपियंस लीग में बार्सिलोना को हराया था तब वो काफी भावुक हो गए थे। वो बताते हैं कि इस दौरान वो एक खास मीटिंग में दुबई में थे। लेकिन, मैच देखने के लिए उन्होंने मीटिंग को बीच में ही छोड़ कर जाने की अनुमति मांगी थी। बटलर ने 'Playing for keeps' फिल्म में एक रिटायर्ड फुटबॉलर का किरदार निभाया है। ये किरदार सेल्टिक एफसी और स्कॉटिश राष्ट्रीय टीम के लिए फुटबॉल खेलता था। इतना ही नहीं बट्लर प्रसिद्ध रैपर और सिंगर 'स्नूप डॉग' को भी अपनी फेवरेट टीम सेल्टिक एफसी की जर्सी पहना चुके हैं। #7 एंटोनियो बंडारस फेवरेट टीम - रियाल मैड्रिड antonio-banderas-1474012832-800 56 साल के एंटोनियो बंडारस हॉलीवुड के सबसे बड़े लेटिन अमेरिकी सितारों में से एक हैं। अपने फेवरेट फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के वो बड़े फैन ही नहीं हैं, बल्कि क्लब के सम्माननीय सदस्य भी हैं। एंटोनियो ने एक बार चैरिटी के लिए मैड्रिड की जर्सियों की बोली लगाई थी, जिसके चलते वो 20000 यूरो यानी लगभग 15 लाख रुपये की राशि जुटाने में कामयाब रहे थे। लेटिन अमेरिकी स्टार अपने समय में खुद भी एक स्ट्राइकर के तौर पर फुटबॉल खेलते थे। वो अपनी लोकल टीम 'मालागा' के लिए 1974 से 1977 तक खेल चुके हैं। इस दौरान वो अपनी टीम के लिए रियाल मैड्रिड की यूथ टीम के खिलाफ भी खेले थे। एंटोनियो के पूर्व कोच एंटोनियो माटेज बताते हैं कि अगर वो (एंटोनियो बंडारस) ऐक्टिंग की लाइन में नहीं जाते तो वो एक बेहतरीन फुटबॉलर हो सकते थे। एंटोनियो बंडारस हॉलीवुड की 'desperado', 'Assassins', 'The mask of Zoro' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं। #8 टॉम हैंक्स फेवरेट क्लब - एस्टन विला हॉलीवुड के महानायकों में से एक और ऑस्कर विजेता टॉम हैंक्स ने अपने पसंदीदा क्लब एस्टन विला के लिए अपनी दीवानगी 2001 जाहिर की थी। हैंक्स ने कहा था कि उन्हें ये क्लब इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि उन्हें इसका नाम (Aston Villa) बहुत अच्छा पसंद आता है। हैंक्स, 'Forest Gump', 'Castaway', 'The Da Vinci Code', जैसी सुपरहिट फल्मों के लिए जाने जाते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने मजाक में कहा था कि मेरी फेवरेट टीम तो एस्टन है, लेकिन मैंने लीसेस्टर सिटी के प्रीमियर लीग जीतने के लिए 100 यूरो की शर्त लगाई है। टॉम हैंक्स को उस वक्त काफी अफ्सोस हुआ था जब उन्हें पता चला था कि 'ऐस्टन विला' को प्रीमियर लीग की टीमों से बाहर कर दिया है। हालांकि उन्होंने कहा था कि ऐसे चीजें एक टीम के लिए जीवन का सबक बनती हैं और उतार-चढ़ाव से तो सभी को गुजरना होता है। हैंक्स ने क्लब को दोबारा बनाने का निश्चय किया है ताकि एस्टन विला प्रीमियर लीग में लौट सके। #10 डैनियल क्रेग फेवरेट क्लब - लिवरपूल daniel-craig-mike-myers-1474013100-800 दुनिया के मौजूदा 'जेम्स बॉन्ड' यानी डैनियल क्रेग अपने व्यस्त शूटिंग शिड्यूल से समय निकालर अपने फेवरेट क्लब लिवरपूल एफसी के सपोर्ट में एनफील्ड पहुंच जाते हैं। डैनियल बचपन से ही इस क्लब को सपोर्ट करते आए हैं क्योंकि वो लिवरपूल के पास ही 'चेस्टर' के रहने वाले हैं। क्लब के अलावा क्रैग इसके पूर्व कप्तान 'स्टीवन जेरार्ड' के भी बड़े फैन हैं। बल्कि जेरार्ड खुद क्रैग का इंतजार करते हैं ताकि वो अपने 'फेवरेट जासूस' के साथ फोटो खिंचवा सकें। क्रैग ने क्लब को अपने नए मेनेजर को चुनने के लिए बधाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि 'जर्गन क्लॉप्प' टीम को सही दिशा में ले जाएंगे। उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही अपनी टीम को एनफील्ड में नए मेनेजर के साथ मैच जीतते देखने के लिए आने वाले हैं। वैसे लिवरपूल के सिलेब्रिटी फैंस की लिस्ट काफी लंबी है। हॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे ब्रैड पिट, जेसन आइजेक्स, सेम्युल एल जैक्सन, भी क्लब के प्रशंसक हैं। #10 विल फेरेल फेवरेट क्लब - चेल्सी will-ferrell-1474013182-800 ये अमेरिकी कॉमेडियन लंबे समय से चेल्सी के फैन हैं। फेरेल अमेरिका में 2009 में इंटर मिलान के खिलाफ हुए एक मैच में चेल्सी के 'सम्माननीय कप्तान' भी बने थे। ये मैच यूएस प्री सीजन के दौरान खेला गया था। 'Anchorman', 'Elf' जैसी फिल्मों में काम कर चुके फेरेल एक बार अपने शो में चेल्सी की शर्ट पहनकर आ गए थे। हालांकि ये कहा नहीं जा सकता कि फेरेल क्लब को लगातार फॉलो करते हैं, लेकिन अपनी टीम को लेकर अपनी पसंद वो अक्सर जाहिर कर देते हैं। एक बार GQ अवॉर्ड्स के दौरान उन्होंने चेल्सी के पूर्व मेनेजर 'जोस मोरिन्हो' की फुटबॉल रणनीति को लेकर एक मजाक किया था। इत्तेफाक से, इसके तीन महीने बाद मोरिन्हो को क्लब के मेनेजर पद से हटा दिया गया था। ये सुनकर फेरेल ने अपनी इस बात के लिए मोरिन्हो से माफी भी मांगी थी।