FIFA World Cup 2018: रूस के उन स्टेडियमों पर एक नजर जहां फीफा विश्व कप के मैच खेले जाएंगे

#2 स्पार्टाक स्टेडियम -

2017 के रूस प्रीमियर लीग का गवाह बना ये मैदान 2014 में बनकर तैयार हुआ। इस स्टेडियम में कंफेडरेशन कप , चैंपियंस लीग के मैच भी खेले जा चुके हैं , इसीलिए ये जाना पहचाना नाम बन चुका है। ये इकलौता ऐसा स्टेडियम है जो बिना सरकार की आर्थिक मदद के बना है। मध्य मॉस्को से यहां के लिए यातायात की सुविधा काफी बेहतर हैं, लेकिन लंबे जाम में सबवे की सलाह दी जाती है।