भारतीय टीम पहुंची फीफा रैंकिंग के नए पायदान पर

भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को एक नई उपलब्धि प्राप्त करते हुए देशवासियों को ख़ुशी से झूमने का मौका प्रदान किया। भारतीय टीम ने एक कैलेण्डर वर्ष में अपनी सबसे उच्च फीफा रैंक प्राप्त कर ली। नीले भारतीय शेरों ने 100 स्थान से चार पायदान ऊपर छलांग लगाते हुए 96वां स्थान सुरक्षित कर लिया। ब्राजील और अर्जेन्टीना को पछाड़ते हुए जर्मनी ने टॉप रैंक हासिल की है। सहायक देशों की बात की जाए, तो इसमें अन्दूरा ने 57 स्थानों की छलांग लगाते हुए 129वां स्थान प्राप्त कर लिया है। सबसे खराब प्रदर्शन में नामीबिया का नाम है, इस देश की टीम रैंकिंग 62 स्थान गिरकर 156 नंबर पर पहुंच गई। मई में फीफा रैंकिंग के टॉप 100 देशों की सूची में शामिल होने वाली भारतीय टीम ने मई माह में एक भी मैच नहीं खेलने के बावजूद रैंकिंग गिरने नहीं दी। नेपाल और किर्गीज रिपब्लिक के खिलाफ हुए दो अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज कर टीम इस स्तर तक पहुंचने में सफल रही। इससे पहले जून में लेबनान के खिलाफ होने वाला अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री मैच रद्द हो गया था। भारतीय टीम की सबसे उच्च रैंकिंग 94 की रही है। यह बीस से भी अधिक वर्ष पहले फरवरी 1996 में टीम को प्राप्त हुई थी। भारत की किर्गीज रिपब्लिक और नेपाल के खिलाफ जीत के बाद हाल ही में जीते अन्तर्राष्ट्रीय, आधिकारिक और मैत्री मैचों की संख्या 8 तक पहुंचा दी। भूटान के साथ हुआ मैत्री मैच भी इसमें शामिल है.स्टीफन कंस्टेनटिन की टीम ने एएफसी कप 2019 में भी स्थान बनाया है। किर्गीज रिपब्लिक के खिलाफ हुन्की 1-0 की विजय ने शानदार रिकॉर्ड बनाकर रखा। भारतीय टीम का फिलहाल कोई अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं है। सितम्बर में एशियन कप क्वालीफायर्स मैच खेलने के लिए उन्हें मकाऊ जाना है। जुलाई में कोई मैच नहीं होने के बाद अगस्त में भी भारतीय टीम का कोई मैच नहीं है। इस स्थिति में उन्हें अपनी रैंकिंग इसी स्थान पर रहने की उम्मीद करनी चाहिए।