शुरु हुआ IWL यानी इंडियन वुमेंस लीग का छठा संस्करण, जानें प्रतियोगिता से जुड़ी खास बातें

पिछले सीजन गोकुलम केरला ने फाइनल जीत IWL में लगातार दूसरा खिताब हासिल किया था।
पिछले सीजन गोकुलम केरला ने फाइनल जीत IWL में लगातार दूसरा खिताब हासिल किया था।

भारतीय महिला क्लब फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता IWL यानी Indian Women's League के छठे सीजन की शुरुआत 26 अप्रैल से हो गई है। 21 मई तक चलने वाली इस लीग में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता की मौजूदा चैंपियन गोकुलम केरला की टीम है जिसने लगातार दो बार ट्रॉफी हासिल की है। प्रतियोगिता के विजेता को AFC एशियन महिला क्लब फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलता है जो एशियाई महिला क्लब फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग है।

16 teams. 1 title. A chance to play in Asia. 🇮🇳🏆The Indian Women's League starts today in Ahmedabad, Gujarat! 💪#SKIndianSports #ShePower #HerGameToo #IndianFootball #IWL https://t.co/f8w14J4YSR

इस सीजन प्रतियोगिता में सभी मुकाबले अहमदाबाद के दो स्टेडियम में संपन्न होंगे। ट्रांसस्टेडिया और शाहबाग पुलिस स्टेडियम मुकाबलों की मेजबानी करेंगे। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हैं जिनमें पिछले सीजन की टॉप 4 टीमों को सीधे प्रवेश मिला है और अन्य टीमें विभिन्न राज्यों की स्टेट लेवल लीग की विजेता हैं। प्रतियोगिता में 16 टीमों को 8-8 के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में राउंड रॉबिन की तर्ज पर मैच होंगे और आखिरकार टॉप 4 टीमें दोनों ग्रुप से क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी।

Good News for all the #IndianFootball fans as you can watch the IWL evening matches from 26th April live on the AIFF's Youtube Channel! #HeroIWL #ShePower #BackTheBlue #IFTWC https://t.co/B9pnDAEeqy

पिछली बार की विजेता गोकुलम केरला इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है। ईस्ट बंगाल, स्पोर्ट्स ओडिशा, मिसाका यूनाईटेड, कहानी एफसी, मुंबई नाइट्स, HOPS एफसी, माता रुकमणी SC ग्रुप ए में गोकुलम के साथ हैं। वहीं ग्रुप बी में सेल्टिक क्वींस, चर्चिल ब्रदर्स, CRPF एफसी, ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन, किकस्टार्ट, लॉर्ड्स FA, ओडिशा एफसी, सेतु एफसी शामिल हैं।

क्या है लीग का इतिहास ?

IWL के मौजूदा स्पॉन्सर हीरो मोटोकॉर्प हैं। इस टूर्नामेंट को शुरु करने की पहल साल 2014 में इंडियन सुपर लीग के शुरु होने के साथ ही कर दी गई थी और साल 2016 में पहला सीजन खेला गया। लीग का मुख्य उद्देश्य महिला खिलाड़ियों के स्तर को बढ़ाना था ताकि राष्ट्रीय टीम के लिए अधिक से अधिक अच्छी खिलाड़ियों का पूल तैयार किया जा सके। 2016-17 के पहले सीजन में ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन ने खिताब जीता था।

Hero IWL 2023The first two games of the day are complete.Later in the evening at 4:30, we haveEast Bengal FC vs Gokulam Kerala FC &Kahaani FC vs Mumbai Knights FCBoth these matches will be available live on Indian Football's Youtube channel.#IndianFootball https://t.co/9jnSyufqYm

2017-18 में राईजिंग स्टूडेंट क्लब ने स्पोर्टिंग यूनियन को हराकर ट्रॉफी हासिल की। 2018-19 में तमिलनाडु के क्लब सेतु ने बाजी मारी। 2019-20 में गोकुलम केरला की टीम विजयी रही जबकि 2020-21 में कोविड के कारण प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई। 2021-22 में गोकुलम ने एक बार फिर जीत दर्ज की।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment