समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ग्रुप की शीर्ष टीम इटली पहले ही नॉकआउट दौर में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना दो बार की विजेता स्पेन से होगा।
मैच का एकमात्र गोल आयरलैंड के रोबी ब्राडी ने 85वें मिनट में किया।
आयरलैंड ने पहले हाफ में गेंद ज्यादतर अपने पास रखी। दूसेर हाफ में इटली को पहली बार गोल करने का मौका मिला। 55वें मिनट में इटली के सिमोने जाजा ने गोलपोस्ट पर निशान लगाया, लेकिन गेंद पोल के ऊपर से निकल गई।
78वें मिनट में एक बार फिर इटली के लोरेंजो ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं रहे।
इसी बीच काफी देर से मेहनत कर रही आयरलैंड को उसकी मेहनत का फल मिला और ब्रांडी ने गोल कर इटली की हार सुनिश्चित कर दी।
अंतिम 16 में आयरलैंड का मुकाबला मेजबान देश फ्रांस से होगा।
--आईएएनएस
Published 23 Jun 2016, 14:06 IST