ISL 2016: 10 बेहतरीन खिलाड़ी जिन्हें आप इस बार देखना चाहेंगे

malouda-1474651009-800

भारत की एकमात्र लेकिन सबसे हिट फुटबॉल लीग 'इंडियन सुपर लीग'(आईएसएल) का तीसरा संस्करण आज से शुरू हो गया। उम्मीद की जा रही है कि ISL का ये सीजन ज्यादा रोमांचक और सितारों से भरपूर होगा। लीग की शुरुआत 1 अक्टूबर को 'नॉर्थ इस्ट यूनाइटेड' और 'केरेला ब्सास्टर्स' के मैच से हुई। ये मैच गुवाहाटी में खेला गया। इस सीजन की जोरदार तैयारियां काफी पहले ही शुरू हो गईं थीं। इस बार ज्यादातर टीमों का लक्ष्य होगा अपने प्लेयिंग ग्यारह में बेहतर से बेहतर विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करना। पिछले सीजन के चैंपियंस रह चुके चेन्नइन फुटबॉल क्लब इस बार अपना खिताब बचाने की पूरी तैयारी में दिखेंगे। बड़े और नामी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट की शान तो हैं ही, साथ में जबरदस्त टीम कोच भी 90 दिनों तक चलने वाली इस लीग में चार चांद लगाते हैं। जीको, मार्को माटेराजी, एंटोनियो हबास, ऐसे ही कुछ चुनिंदा कमाल के कोच हैं जिन पर दर्शकों की खास नजर रहती है। अपनी टीम में बड़े नामों को खिलाने के अवाला इस बार सभी टीमें खिलाड़ियों के चयन की खास प्रणाली तैयार कर रही हैं। जाहिर है कि इससे गेम का लेवल काफी हद तक ऊंचा होने वाला है। आइए जानते कौनसे हैं वो 10 खिलाड़ी जिन पर इस ISL सीजन में नजर बनी रहेगी: #10 फ्लोरेंट मैलुडा (Delhi Daynamos) दिल्ली की टीम का ये दमदार खिलाड़ी, चेल्सी का मिडफील्डर रह चुका है। मैलुडा के चलते ही पिछले सीजन में ये क्लब सेमी फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहा था, हालांकि वो फिर गोवा से हार गया था। इसी के चलते दिल्ली ने इस बार भी इस दिग्गज खिलाड़ी को रीटेन किया है। इस तीसरे सीजन में जब दिल्ली अपना पहला खिताब जीतने के लिए उतरेगी, तब मालूदा टीम के लिए सबसे जरूरी होंगे। ये फ्रांसीसी खिलाड़ी लीग खुरू होने से पहले शानदार फॉर्म में दिख रहा है। फ्रांस के लिए 80 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके मालूदा इस साल जनवरी में मिस्र की एक टीम 'वाडी डेल्गा' से भी खेले। उन्होंने इस दौरान तीन गोल भी कीए। 36 साल के मैलुडा निश्चित तौर पर मिलफील्ड से खेल में पकड़ बनाने की क्षमता रखते हैं। दिल्ली की किस्मत इस खिलाड़ी पर काफी हद तक निर्भर करने वाली है। वो जेम्ब्रोटा की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से हो सकते हैं। #9 जेजे लालपेख्लुआ (Chennaiyin FC) jeje-1474651064-800 टीम ‘मोहन बगान’ के लिए शानदार फॉर्म दिखाते हुए, जेजे इंडियन फुटबॉल के नए उभरते हुए चेहरे बन गए हैं। उन्होंने क्लब की फेडरेशन कप जीत में 8 गोल मारकार अहम योगदान दिया। वहीं जेजे ने I-league में भी चार गोल दागे हैं। इसके अलावा बगान के लिए खेलते हुए जेजे ने AFC कप में 6 महत्वपूर्ण गोल किए, जिसके बाद से ही उनके साथियों ने उन्हें प्ल्येर ऑफ द इयर मान लिया। भारत की टीम के लिए भी वो काफी अच्छे साबित हुए हैं और इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। आईएसएल के इस सीजन में चेन्नइन एफसी चाहेगी कि वो जेजे इस घरूलू फुटबॉल की फॉर्म का लीग में भरपूर इस्तेमाल करे। पिछले ISL(2015) सीजन में, 6 गोल के साथ, जेजे लीग के दूसरे सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी थे। इसके साथ ही उन्हें ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग’ का अवॉर्ड भी मिला था। ये खिलाड़ी अकेले स्ट्राइकर और सपोर्टिंग स्ट्राइकर, दोनों की भूमिका बखूबी नुभा सकता है, इसलिए इस ISL सीजन में ये माटेराजी की टीम का अहम चेहरा होगा। # 8 अपौला एडेल (FC Pune City) apoula-edel-1474651123-800 अपौला एडेल ISL के सबसे अच्छे गोलकीपर माने जाते हैं। दो साल लीग को खेलने वाले एडेल, दोनों बार ISL खिताब जीत चुके हैं। पहले सीजन में वो ‘एटलेटिको दे कोलकाता’ की तरफ खेले थे जिसने खिताब जीता था। फिर वो पिछले सीजन में Chennaiyin FC की तरफ से खेले, जिसने लीग अपने नाम की। इस बार एडेल को पुणे एफसी ने लिया है। कोलकाता टीम के कोच रह चुके एंटोनियो हबास इस बार पुणे को कोच कर रहे हैं। पिछले साल एडेल को अपनी जबरदस्त गोलकीपिंग के लिए ‘गोल्डन ग्लोव’ दिया गया था। एडेल की गोलकीपिंग स्किल्स की बात करें तो उसमें कुछ अनोखा देखने को तो नहीं मिलता। हालांकि उनके रिफ्लेक्सिस यानी बॉल की गति और दिशा समझने की क्षमता काफी बेहतर है, जिसके चलते वो शानदार गोल बचाते हैं। पुणे के इस बार के कोच हबास का ये इरादा होगा के वो एडेल के जीतने के क्रम को इस तीसरे संस्करण में भी जारी रखें। #7 यूजेनेसन लिंगदोह (FC Pune City) eugeneson-lyngdoh-1474651172-800 यूजेनेसन लिंगदोह इस लीग के सबसे अच्छे मिडफाल्डर कहे जाते हैं और उनके खेल से भी ये बात साबित हो जाती है। लिंगदोह तकनीकी तौर पर काफी तैयार खिलाड़ी हैं और इसलिए मिडफील्ड में वो इतने अच्छे हैं। मेघालय का ये खिलाड़ी अच्छे पासेस करता है, गेम को बनाए रखता है साथ ही गोल के मौके भी अक्सर तलाशता रहता है। 30 वर्षीय लिंगदोह पुणे के लिए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी साबित हुए हैं। इसके अलावा वो अपनी मुख्य टीम ‘Bengaluru FC’ के लिए AFC और I-League में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। इस सीजन में जाहिर है कि लिंगदोह पिछले साल की तरह ही, पुणे के लिए अपनी परफॉर्मेंस में इजाफा ही करेंगे। यूजेनेसन का फुटबॉल करियर तब चमका जब वो 2014 में Bengaluru FC के लिए खेले। BFC के लिए उनका सीजन काफी शानदार रहा था। उन्हें 2015 का ‘AIFF प्लेयर ऑप द इयर’ अवॉर्ड भी मिला। मानसिक रूप से काफी स्थिर कहे जाने वाले यूजेनेसन, पुणे के लिए इस बार प्रमुख खिलाड़ी होंगे और पूरे टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी पर लोगों की नजर रहेगी। #6 जॉन आर्ने रिसे (Chennaiyin FC) ff ‘लिवरपूल’ क्लब के डिफेंडर रह चुके जॉन आर्ने रिसे ISL के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले सीजन में वो दिल्ली डायनमोज के साथ थे और टीम के सेमी फाइनल में पहुंचने में उनका भा काफी योगदान रहा। रिसे पिछले सीजन में 15 बार खेले और एक गोल भी किया। अपने रिटायरमेंट का मन बना रहे 36 साल के रिसे, उसे भूलकर इस बार चेन्नइन एफसी के लिए साइन हो गए। चेन्नई के लिए रीस को साइन करना काफी अच्छा निर्णय लग रहा है क्योंकि उनके प्लेयर ‘एलानो’ इस बार ISL नहीं खेल रहे हैं। रिसे सेंटर डिफेंडिंग पोजिशन के साथ पीछे के डिफेंस में भी खेलते हैं। साथ ही वो मिडफील्ड में भी काफी पकड़ रखते हैं। अपना खिताब बचाने कि लिए उतने वाली इस टीम के कोच मार्को माटेराजी इस हरफनमौला और अनुभवी खिलाड़ी का बेहतर से बेहतर इस्तेमाल करना चाहेंगे। फैंस की नजर इस बार भी रिसे की सबसे चर्चित, दमदार ‘लेफ्ट फुट’ किक पर रहेगी। #5 सुनील छेत्री (Mumbai City FC) sunil-chhetri-1474651202-800 भारत के सबसे दिग्गज फुटबलरों में से एक सुनील छेत्री इस बार के ISL सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार दुख रहे हैं। कुछ समय पहले ही वो भारतीय टीम के लिए अच्छे फॉर्म में खेलते देखे गए। इसके साथ ही अपनी टीम ‘Bengaluru FC’ को उन्होंने I-league की खिताब फिर जिताया और AFC कप में टीम को सेमी फाइनल तक ले गए। पिछले साल आईएसएल में अपनी टीम Mumbai City FC के लिए 7 गोल मारकर वो सीजन के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने थे। इसके अवाला वो पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस लीग में गोल की हैट्रिक मारी है। ये कारनामा उन्होंने पिछले सीजन में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ किया था। मुंबई के अपने पिछले कोच निकोलस एनेल्का के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। हालांकि इस बार सुनील नए कोच के नीचे खेलने वाले हैं, लेकिन उम्मीद है कि वो अपनी जबरदस्त फॉर्म बरकरार रखेंगे। मुंबई के नए कोच ‘एलेक्जेंड्रे’ निश्चित तौर पर इस बार छेत्री को एक अहम रोल के साथ टीम में खिलाने वाले हैं। #4 इयान ह्यूम (Atletico de Kolkata) iain-hume-1474651221-800 ISL के सबसे नामी खिलाड़ियों की बात होती है तो इयान ह्यूम का नाम सबसे ऊपर आता है। ह्यूम 2014 सीजन के हीरो रहे थे, जब केरेला ब्लास्टर्स की तरफ से उन्होंने गजब की परफॉर्मेंस दी थी। साथ ही पिछले सीजन में भी वो काफी प्रभावशाली रहे थे। अभी तक आईएसएल में 11 गोल कर चुके ह्यूमे, स्टीवेन मेंडोजा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर हैं। ह्यूम काफी मेहनती स्ट्राइकर कहे जाते हैं, चाहे वो किसी भी टीम के लिए खेल रहे हों। गेम के प्रति उनकी लगन फील्ड पर साफ देखी जा सकती है। चाहे खेल टेंशन से भरा हो या साधारण हो, वो हमेशा खेल को पूरे डेडिकेशन के साथ खेलते हैं। हर पोजिशन पर बेहतर तरीके से खेलना ही ह्यूम की खासियत है। इस खिलाड़ी को इस सीजन में लेने के लिए टीमों के बीच होड़ मची थी, लेकिन उन्हें कोलकाता ने ही रीटेन कर लिया। ह्यूम की पूरी कोशिश होगी कि इस बार वो ISL का खिताब जरूर हासिल करें। खैर, ये शानदार खिलाड़ी, इस बार भी इस लीग के सबसे बड़े स्टार्स की तरह ही फैंस के बीच चर्चाओं में रहेगा। #3 लूसियो (FC Goa) lucio-1474651234-800 ब्राजील के लिए फुटबॉल वर्ल्ड कप जीत चुका ये दिग्गत खिलाड़ी, ISL के बड़े नामों में गिना जाता है। लूसियो के रहते ही गोवी पिछले सीजन के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी। एफसी गोवा के कोच जीको को पूरा भरोसा है कि, उनके कप्तान लूसियो खेल में अहम रोल निभाने वाले हैं और टीम में उनका होना गोवा के लिए निश्चित ही एक्स फैक्टर हैं। इस लीग के किसी भी बड़े खिलाड़ी के मुकाबले लूसियो ने सबसे ज्यादा 14 मैच खेले हैं। हालांकि इस बार उनकी फिटनेस को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो पिछले सीजन के खत्म होने के बाद से किसी भी और क्लब के लिए नहीं खेले हैं। हालांकि इसके बाद भी टीम ने उन्हें सुरक्षित रखा है। इस फैसले को FC Goa के फैंस ने भी काफी सराहा है, क्योंकि वो अपने 38 साल के इस हीरो की शानदार डिफेंडिंग स्किल्स को फिर से देखना चाहते हैं। पिछले साल से दुर्भाग्यपूर्ण फाइनल मुकाबले के बाद, लूसियो कि इस बार नजर होगी खिताब पर कब्जा करने की। #2 हेल्डर पोस्टिगा (Atletico de Kolkata) helder-postiga-1474651301-800 पुर्तगाल के स्ट्राइकर हेल्डर पोस्टिगा ‘वैलेंसिया’ और ‘टॉटेनहैम’ जैसे बड़े क्लब के खिलाड़ी रह चुके हैं। इस सीजन में वो लीग में लगातार दूसरी बार कोलकाता की टीम से खेलेंगे। पिछले सीजन में अपने पहले ही मैच में हेल्डर चोटिल हो गए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने दमदार खेल दिखाया और दो गोल दाग दिए। शायद इस बार वो फिट रहने की उम्मीद कर रहे होंगे। इस बार अपने ऐसे ही दमदार गेम को वो फैंस के सामने प्रदर्शित करना चाहेंगे। सौरव गांगुली की इस टीम ने तब पोस्टिगा को साइन करने का फैसला लिया जब डिएगो फोर्लान को खरीदने की डील रद्द हो गई। 34 साल के खिलाड़ी इस बात को साबित करने की पूरी कोशिश करने वाले हैं की एटलेटिको दे कोलकाता का ये फैसला एकदम ठीक है। पुर्तगाल के लिए 71 मैच खेल चुके पोस्टिगा इस टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं। हालांकि इस बार वो नए कोच जोसे मोलिना के नीचे खेलने वाले हैं। लेकिन, ह्यूमे के साथ मिलकर वो कोलकाता के लिए घातक अटैक की तरह उतरेंगे। #1 डिएगो फोर्लान (Mumbai City FC) diego-forlan-1474651338-800 यूरुग्वे के इस अनुभवी खिलाड़ी को किसी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है। फोर्लान, मैनचेस्टर यूनाइटेड, एटलेटिको मैड्रिड और इंटर मिलान जैसे बड़े क्लबों का हिस्सा रह चुके हैं। 2010 में उन्हें FIFA प्लेयर ऑप द ईयर चुना गया था। ISL के इस सीजन में उनके आने से सितारों से सजी इस लीग की पॉप्यूलेरिटी और बढ़ने वाली है। मुंबई सिटी एफसी के लिए फोर्लान का टीम में होना काफी अहम होगा, क्योंकि वो अभी तक लीग के सेमी फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की ये टीम पिछले सीजन में निकोलस एनेल्का को साइन नहीं कर पाई थी। ऐसे में इस बार फोर्लान जैसे दिग्गज को लाने का फैसला टीम को नयापन देगा। इसके अवाला भारतीय दर्शकों के बीच भी इस 37 वर्षीय वर्ल्ड क्लास प्लेयर को खेलते देखने का काफी उत्साह है। यूरुग्वे के लिए सबसे ज्यादा मैच खेल चुके फोर्लान, दो-दो बार ‘पिचिचि ट्रोफी’ और ‘यूरोपियन गोल्डन शू’ के विजेता रह चुके हैं। बड़े और खास गेम में अक्सर अपने कौशल का परिचय देने वाले फोर्लान इस ISL में अपनी छाप छोड़ने को तैयार होंगे। साथ ही उनकी टीम भी उनसे यही उम्मीद कर रही है। लेखक: अश्विन मुरलीधरन, अनुवादक: आभाष शर्मा