ISL 2016: इंडियन सुपर लीग में अभी तक के पाँच बेहतरीन स्ट्राइकर्स

reinaldo-fc-goa-1474986832-800

इंडियन सुपर लीग का तीसरा एडिशन गुवाहाटी में 1 अक्टूबर से शुरू हो चुका है जब नार्थ ईस्ट यूनाइटेड FC की भिड़ंत केरला ब्लास्टर्स से हुआ। यह एक नॉक आउट टूर्नामेंट होगा जिसमे 8 टीमों के बीच 14 मैचेस होंगे । फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी जैसे कि ज़ीको , मारको मटेराज़्ज़ी और गेनलुका जम्ब्रोटा इस तीन महीने चलने वाली टूर्नामेंट में कोच के रूप में देखे जाएंगे । पिछले दो बार से ISL में हमने कई स्टार प्लेयर्स देखे हैं। निकोलस अनेल्का , डेविड ट्रेजेगेट और अलेजेंद्रो देल पिएरो जैसे स्ट्राइकर्स जिनका सफल करियर रहा है एक दूसरे के खिलाफ इस लीग में भिड़ चुके हैं। हालाँकि इस लीग में उन स्ट्राइकर्स ने अपने गोल से जान डाली है जिनकी पहचान काम है। इस लिस्ट में हम नजर डालते पिछले दो एडिशन के 5 शानदार स्ट्राइकर्स : 5 - रेनाल्डो ब्राज़ील के इस खिलाडी ने पिछले सीजन में गोवा FC की तरफ से सात गोल करके ज़ीको की टीम को फाइनल तक पहुँचाया था । ज़ीको बेशक एक अटैकिंग कोच थे और उनकी टीम की तरफ से ज्यादातर चाल रेनाल्डो ही सँभालते थे । इस स्ट्राइकर ने कुछ बड़े साइड्स के साथ खेलकर 23 गोल हासिल किए हैं जिनमें सेनटोस, फ्लेमेंगो और पेरिस-सेंट जर्मन जैसे नाम शामिल हैं। बात सिर्फ उनकी स्ट्राइक्स की नहीं है रेनाल्डो का नजरिया भी काफी अच्छा है और उन्होंने पिछली टूर्नामेंट में चार सहायक गोल का खिताब भी हासिल किया था। रेनाल्डो पिछली बार गोवा के सबसे कंसिस्टेंट परफ़ॉर्मर रहे हैं और इस बार लौट रहे हैं गोवा को जीत दिलाने के मकसद से। 4 - सुनील छेत्री sunil-chhetri-1474651202-800 सुनील छेत्री पिछले कुछ सालों से भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक रहे हैं। उनको AIFF प्लेयर ऑफ़ द ईयर के नाम से चार बार ( 2007, 2011, 2013 और 2014 ) वोट किया गया है । सुनील ने ISL में अपना डेब्यू पिछले साल दूसरे सीजन में किया जिसमे उन्होंने मुम्बई सिटी FC की टीम की तरफ से 11 मैचेस में कुल 7 गोल किए । मुम्बई सिटी FC को सुनील ने पिछली बार तीन मैच लगातार जीतने में मदद की थी। उन्होंने केवल तीन मैच में ही छह बार गोल किया था जिसमे से एक हैट-ट्रिक लगाई थी नार्थ ईस्ट FC यूनाइटेड के खिलाफ। ऐसा करके वे पहले भारतीय बने जिसने ISL में हैट-ट्रिक लगायी। 32 वर्षीय खिलाडी पिछली बार मुम्बई सिटी FC टीम के लिए काफी भरोसेमंद साबित हुए थे। हालाँकि कोच निकोलस अनेल्का के साथ ठन्डे रिश्ते के चलते सुनील को अलग अलग पद में खेलना पड़ा था जिससे उनके फॉर्म में काफी असर हुआ था । फिर भी सुनील ISL के एक चमकते हुए खिलाडी थे और उनके प्रशंसकों को इस बार भी उनसे ऐसी ही उम्मीदें है। 3 - जेजे लालपेखलुआ jeje-lalpekhlua-chennaiyin-1474987235-800 जेजे ने शुरू से ही अपना प्रदर्शन काफी अच्छा रखा है और वे भारतीय फुटबॉल के एक उभरते हुए खिलाडी हैं।मिजोरम में जनमे यह खिलाडी ने पिछले दो सीजन में सबसे ज्यादा स्कोर (10 गोल )किया है। चेन्नइयिन FC टीम इस बार भी जेजे से ऐसी ही उम्मीद कर रही है। लालपेखलुआ 2010 -11 में हुए आई लीग में टीम पैलन एरोस के लिए खेलते थे। वही से उनका सितारा चमका। उन्होंने पैलन के लिए 15 मैचेस में 13 गोल किए थे जिससे उनकी मांग काफी बढ़ गयी और वे सबसे ज्यादा मांग वाले युवा खिलाडी बने। चेन्नइयिन टीम ने इस स्ट्राइकर को 2014 में रखा जब जेजे ने इनॉगरल एडिशन में सुपर मछंस के लिए चार गोल किए थे। फिर अगले सीजन में मिजोरम के इस खिलाडी ने 6 गोल किए चेन्नई की टीम के लिए और सभी गोल ओपन प्ले से किए थे। स्टीवेन मेंडोज़ा के साथ उनकी खतरनाक साझेदारी ISL सीजन २ में चेन्नई की टाइटल जीत के पीछे का एक बहुत बड़ा कारण है। जेजे लालपेखलुआ हर दिन मजबूत होते चले जा रहे हैं और प्रशंसकों को उम्मीद है कि एक दिन वे भारत के नंबर 1 स्ट्राइकर बनेंगे। 2 - इयान ह्यूम iain-hume-atk-1474987549-800 2014 में उन्हें हीरो ऑफ़ द लीग का खिताब भी मिला था क्योंकि उन्होंने खुद के बल पर केरला ब्लास्टर्स की टीम को फाइनल्स तक पहुँचाया था। वे अगले सीजन में एटलेटिको डी कोलकाता टीम में शामिल हुए और 11 गोल करते हुए ISL के दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाडी बने। पहले खिलाडी स्टीवेन मेंडोज़ा थे । लीसेस्टर सिटी के पूर्व खिलाडी ह्यूम जिस टीम के लिए खेलते हैं उस टीम के लिए संपत्ति के रूप में साबित होते है। पिछले सीजन में एटलेटिको ने इनकी प्रतिभा को पहचानते हुए इनको अपनी पहली पसंद बनाया था। ह्यूम ने किसी को भी निराश नहीं किया । शुरू में गोल नहीं करने की वजह से कुछ लोगों ने आलोचना तोह की मगर हुमे ने मुम्बई सिटी FC के खिलाफ हैट-ट्रिक लगाकर सभी आलोचकों का मुह बंद कर दिया था। ह्यूम ISL में अब तक के दुसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाडी हैं उन्होंने कुल 16 गोल किए हैं जिसमे से 11 गोल एटलेटिको डी कोलकाता के लिए और 5 गोल केरला ब्लास्टर्स के लिए किए हैं। ह्यूम ने एटलेटिको डी कोलकाता के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का नवीकरण कर लिया है और इस बार अपने फॉर्म को तर व ताजा करने की उम्मीद में है। 5 - जॉन स्टीवेन मेंडोज़ा mendoza-chennaiyin-1474987855-800 जॉन स्टीवेन मेंडोज़ा का कोई तोड़ नहीं रहता है और वे पिछली बार चेन्नइयिन FC टीम की जीत के पीछे का एक बड़ा कारण है । उन्होंने 16 मैचेस में 13 गोल किए थे। गोल के सामने खतरनाक साबित होने वाले मेंडोज़ा का किरदार चेन्नइयिन FC टीम में बहुत अहम् था। जेजे लालपेखलुआ के साथ उनकी साझेदारी बहुत ही बेहतरीन थी और अपनी टीम को उन्होंने महारथ हासिल करवाई। 2014 में मेंडोज़ा ने चेन्नइयिन FC टीम के लिए 9 मैचेस में 4 गोल किए थे । मगर पिछली बार सुपर मछंस के लिए खेलकर उन्होंने अपने आप को एक स्टार के रूप में स्थापित किया। धीमी शुरुआत के बाद इस कोलमबियन खिलाडी ने FC गोवा के खिलाफ हैट-ट्रिक लगायी थी। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी टीम को फाइनल्स तक पहुँचाने में कामयाब हुए। उन्होंने फाइनल में आखरी गोल में अपना योगदान देते हुए अपनी टीम को जिताकर एक मददगार खिलाडी साबित हुए। उन्होंने ISL के दुसरे एडिशन में अपनी टीम को जीत दिलवाई। मेंडोज़ा इस बार ISL में नहीं खेलेंगे क्योंकि वे MLS क्लब न्यू यॉर्क सिटी FC जुड़ गए हैं और अब वे बड़े बड़े खिलाडी जैसे कि डेविड विआ , फ्रैंक लैम्पार्ड और एंड्रिया परलो के साथ खेलते हैं। लेखक: सिंजन बल्लव, अनुवादक: शुभम