ISL 2016: इंडियन सुपर लीग में अभी तक के पाँच बेहतरीन स्ट्राइकर्स

reinaldo-fc-goa-1474986832-800
4 - सुनील छेत्री
sunil-chhetri-1474651202-800

सुनील छेत्री पिछले कुछ सालों से भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक रहे हैं। उनको AIFF प्लेयर ऑफ़ द ईयर के नाम से चार बार ( 2007, 2011, 2013 और 2014 ) वोट किया गया है । सुनील ने ISL में अपना डेब्यू पिछले साल दूसरे सीजन में किया जिसमे उन्होंने मुम्बई सिटी FC की टीम की तरफ से 11 मैचेस में कुल 7 गोल किए । मुम्बई सिटी FC को सुनील ने पिछली बार तीन मैच लगातार जीतने में मदद की थी। उन्होंने केवल तीन मैच में ही छह बार गोल किया था जिसमे से एक हैट-ट्रिक लगाई थी नार्थ ईस्ट FC यूनाइटेड के खिलाफ। ऐसा करके वे पहले भारतीय बने जिसने ISL में हैट-ट्रिक लगायी। 32 वर्षीय खिलाडी पिछली बार मुम्बई सिटी FC टीम के लिए काफी भरोसेमंद साबित हुए थे। हालाँकि कोच निकोलस अनेल्का के साथ ठन्डे रिश्ते के चलते सुनील को अलग अलग पद में खेलना पड़ा था जिससे उनके फॉर्म में काफी असर हुआ था । फिर भी सुनील ISL के एक चमकते हुए खिलाडी थे और उनके प्रशंसकों को इस बार भी उनसे ऐसी ही उम्मीदें है।