इंडियन सुपर लीग में आज कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रिरांगन में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने एटीके को 2-0 से हराया। इस जीत की बदौलत बेंगलुरु एफसी 27 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है और एटीके की टीम 12 अंकों के साथ 10 टीमों में फ़िलहाल 8वें स्थान पर है।
बेंगलुरु एफसी को पहला गोल एटीके की टीम के द्वारा ही ऑन गोल के रूप में मिल गया। एटीके के जोर्डी मोंटल ने मैच के तीसरे ही मिनट में अपनी ही टीम के खिलाफ गोल कर दिया और बेंगलुरु को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले हाफ में 1-0 की बढ़त के बाद बेंगलुरु ने एटीके के खिलाफ मैच के आखिरी पलों में दूसरा गोल किया और मैच में 2-0 की बढ़त बना ली। मैच के पूरे समय में कभी भी बेंगलुरु ने एटीके को गोल करने का मौका नहीं दिया और मुकाबले को 2-0 से अपने नाम किया।
10-men @bengalurufc win by 2 goals to nil at the home of the champions @WorldATK to extend their lead at the top of the table!#HeroISL #LetsFootball #KOLBEN pic.twitter.com/QEUsQWSV6T
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 3, 2018