इंडियन सुपर लीग में आज बेंगलुरु के श्री कांतीवारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने एफसी गोवा को 2-0 से हराया। इस जीत की बदौलत बेंगलुरु एफसी 33 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है और एफसी गोवा की टीम 20 अंकों के साथ फ़िलहाल 6ठे स्थान पर है। बेंगलुरु एफसी की तरफ से पहला गोल इदु गर्सिया ने 35वें मिनट में किया और मेजबान टीम को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले हाफ में 1-0 की बढ़त के बाद बेंगलुरु ने एफसी गोवा के खिलाफ मैच के 82वें मिनट में दूसरा गोल किया और मैच में 2-0 की बढ़त बना ली। बेंगलुरु की तरफ से दूसरा गोल दिमास डेलगाडो ने किया। मैच के पूरे समय में कभी भी बेंगलुरु ने एफसी गोवा को गोल करने का मौका नहीं दिया और मुकाबले को 2-0 से अपने नाम किया।
.@bengalurufc become the first team to seal their spot in the playoffs, thanks to a well deserved win over @FCGoaOfficial!#HeroISL #LetsFootball #BENGOA pic.twitter.com/alu62JH5zb
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 9, 2018