इंडियन सुपर लीग में आज चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में चेन्नईयन एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच भिडंत देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। इस ड्रॉ मैच के साथ चेन्नई अंक तालिका में तीसरे नम्बर पर बरक़रार है, जबकि जमशेदपुर इस ड्रॉ के बाद अभी भी अंक तालिका में चौथे पायदान पर बनी हुई है। चेन्नई और जमशेदपुर के बीच यह मुकाबला काफी कड़ा रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों में से मेहमान टीम जमशेदपुर ने मैच का पहला गोल 32वें मिनट में किया। जमशेदपुर के लिए यह गोल वेलिंग्टन प्रायोरी ने किया। उसके बाद दूसरे हाफ में मेजबान चेन्नई ने वापसी करते हुए जमशेदपुर के ऊपर दबाव बनाना शुरू किया और 89वें मिनट में मोहम्मद रफ़ी की मदद से अपना पहला गोल किया और 1-1 से मैच बराबर कर लिया। अंत में समय खत्म होने पर यह मैच ड्रा रहा।