इंडियन सुपर लीग में आज एटीके और चेन्नईयन एफसी के बीच मुकाबला खेला गया। कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रिरांगन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को मेहमान टीम चेन्नईयन एफसी ने 2-1 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ चेन्नईयन एफसी अंक तालिका में पहले दूसरे स्थान पर आ गया है और हार के बाद एटीके अभी भी 8वें स्थान पर काबिज है। मैच के पहले हाफ में मेजबान टीम एटीके ने चेन्नई पर शिकंजा कसना शुरू किया और हाफ टाइम के अंतिम पलों में 44वें मिनट पर टीम ने मैच का पहला गोल किया। यह गोल मार्टिन पेटर्सन ने एटीके की तरफ से कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले हाफ की समाप्ति पर मेहमान टीम चेन्नई 1-0 से पीछे रही। पहले हाफ में 1-0 से पिछड़ने के बाद चेन्नई ने मुकाबले में शानदार वापसी की और मैच के 51वें मिनट में पहला गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर किया। चेन्नई की तरफ से यह गोल मेल्सन आल्वेस ने किया। पहला गोल करने के कुछ समय बाद चेन्नई ने 64वें मिनट में दूसरा गोल कर एटीके के खिलाफ 2-1 की मजबूत बढ़त बना ली। चेन्नई की तरफ से मैच का दूसरा गोल जेजे लालपेखलुआ ने किया। दूसरे हाफ की समाप्ति के बाद मैच में 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया लेकिन मेहमान टीम चेन्नई ने अपना दबदबा कायम रखा और मैच को 2-1 से अपने नाम किया।