इंडियन सुपर लीग में आज दिल्ली डाइनमोज और एटीके का मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को रोमांचक तरीके से दिल्ली ने 4-3 से अपने नाम किया और अंक तालिका में अपना स्थान 7वें नंबर पर बना लिया है। पहले हाफ की शुरुआत में दिल्ली ने एटीके के खिलाफ अपना दबदबा बनाना शुरू किया और 22वें मिनट में कालू उचे ने पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी लेकिन उसके बाद एटीके ने वापसी करते हुए 37वें मिनट में मैच का पहला गोल किया और स्कोर को 1-1 से बराबर कर लिया। पहले हाफ की समाप्ति पर दोनों टीमें 1-1 से बराबर रही। दूसरे हाफ की शुरुआत में एटीके ने एक बाद एक गोल कर दिल्ली के ऊपर 3-1 की मजबूत बढ़त बना ली। एटीके ने 52वें और 58वें मिनट में रोबी कीन की मदद से लगातार दो गोल किये। दिल्ली ने मैच में वापसी करते हुए अपना दूसरा गोल 69वें और तीसरा गोल 71वें मिनट में किया और मैच को 3-3 से बराबर कर लिया। अंत में दिल्ली ने 90वें मिनट में मैच का निर्णायक गोल कर मैच को 4-3 से अपने नाम किया। दिल्ली के लिए यह गोल मतियास मिराबेज ने किया।