इंडियन सुपर लीग में आज गुवाहाटी के इंदिरा गाँधी एथलेटिक स्टेडियम में एफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को मेहमान टीम पुणे ने 1-0 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ एफसी पुणे सिटी ने अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है, तो हार के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 9वें स्थान पर बनी हुई है।
एफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले हाफ तक दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मैच के हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 से बराबर रहा। दूसरे हाफ के शुरू होते ही मेहमान टीम पुणे ने अपना दबदबा बनाना शुरू किया, जिसका परिणाम मैच के अंतिम पलों में टीम के हाथ लगा और 86वें मिनट में मार्सेलो परेयेरा के गोल की मदद से पुणे ने 1-0 की बढ़त हासिल की। उसके बाद पुणे ने मैच पर पकड़ अंतिम मिनटों तक बनाये रखी। मैच में अतिरिक्त समय भी दिया गया लेकिन मेजबान टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड वापसी नहीं कर पाई और उन्हें यह मुकाबला 1-0 से गवांना पड़ा।
Full time in Guwahati and @FCPuneCity go home with a well deserved win and 3 massive points!#HeroISL #LetsFootball #NEUPUN pic.twitter.com/0LLEzDfknm
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 7, 2018