आईएसएल 2017-18: इस बार खेले जाएंगे 95 मैच, कोलकाता में होगा उद्घाटन मैच

हीरो इंडियन सूपर लीग का इंतजार अब खत्म हो गया है। 2017-18 के सीजन की शुरुआत पिछले सीजन की चैंपियन आमार तामार कोलकाता और उपविजेता केरला ब्लास्टर्स के बीच खेला जाएगा। 17 नवंबर 2017 को दोनों टीमों के बीच कोलकाता के मशहूर साल्ट लेक स्टेडियम में लीग का पहला मैच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच जब मैच होगा तब भारतीय जमीं पर यूरोप के दो दिग्गज फुटबॉलर रॉबी कीन और दिमितार के बीच प्रतिद्वंदिता भी देखने को मिलेगी। हीरो आईएसएल 2017-18 सीजन में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगीं। बेंगलुरु एफसी और जमशेदपुर एफसी भी इस बार लीग का हिस्सा होंगीं। इसलिए पहली बार आईएसएल की सीजन इतना लंबा होगा। आईएमजी, रिलांयस इंडस्ट्रीज और स्टार इंडिया की ज्वांइट वेंचर फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ने चौथे सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की। लीग की सभी 10 टीमें एक दूसरे से अपने घरेलू मैदान और बाहर के मैदान पर भिड़ेंगीं। सेमीफाइनल मुकाबले मार्च के दूसरे हफ्ते में होंगे। फाइनल मैच कहां खेला जाएगा, इसका अभी ऐलान नहीं हुआ है। सभी लीग मैच बुधवार से खेले जाएंगे और रात 8 बजे से मैच शुरु होंगे। जबकि रविवार के दिन दो मैच खेले जाएंगे। सीजन का पहला डबल हेडर मैच 2016 के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों चेन्नइयिन एफसी और एफसी गोवा के बीच खेला जाएगा। वहीं एएफसी कप 2016 की फाइनलिस्ट बेंगलुरु एफसी भी मुंबई सिटी एफसी से 19 नवंबर को रविवार के दिन डबल हेडर मैच खेलेगी। इस मैच की सबसे खास बात ये रहेगी कि भारतीय कप्तान सुनील छेत्री भी अपनी पहली टीम के साथ पहली बार मैदान में नजर आएंगे। महाराष्ट्र में पहला मैच एफसी पुणे और मुंबई सिटी एफसी के बीच 29 नवंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम पुणे में होगा। जमशेदपुर एफसी की टीम अपने नए बनाए गए स्टेडियम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कोलकाता के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा। लीग की सभी 10 टीमों ने इस बार कुल मिलाकर 132.75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जिसके तहत उन्होंने 77 अंतर्राष्ट्रीय और 166 घरेलू खिलाड़ियों से करार किया है। अंतिम 11 में सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को रखने की संख्या पहले 6 थी जिसे घटाकर अब 5 कर दिया गया है। इसकी वजह से फ्रेंचाइज ने घरेलू खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा टीम में शामिल किया है।

लीग के सभी मैचों के शेड्यूल के लिए यहां क्लिक करें।