Create

ISL 2017: बेंगलुरु एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 3-1 से हराया

इंडियन सुपर लीग में आज कोच्ची में केरला ब्लास्टर्स का सामना बेंगलुरु एफसी से था और सुनील छेत्री की टीम ने घरेलू टीम को 3-1 से हराया। बेंगलुरु की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में 15 अंकों के साथ तीसरे और केरला ब्लास्टर्स 7 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। मैच के पहले हाफ में मैच 0-0 की बराबरी पर था और सभी गोल दूसरे हाफ में हुए। सबसे मज़ेदार बात यह रही कि चार में से तीन गोल 90 मिनट के बाद अतिरिक्त समय में हुए। मैच का पहला गोल सुनील छेत्री ने 60वें मिनट में पेनल्टी की मदद से किया। इसके बाद 93वें 94वें मिनट में मीकु ने गोल करके बेंगलुरु को 3-0 से आगे कर दिया। केरला ब्लास्टर्स की तरफ से मैच के आखिरी लम्हों में करेज पेकुसन ने गोल किया, लेकिन तब तक मैच काफी दूर जा चुका था और बेंगलुरु एफसी ने 3-1 से मुकाबला अपने नाम किया।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment