युवेंट्स के चैंपियंस लीग से बाहर होने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने कहा- असली चैंपियन कभी टूटते नहीं है!

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो
क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो

पुर्तगाल के सुपरस्‍टार क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो का युवेंट्स में एक साल बचा है, लेकिन उनका ध्‍यान आगे के लक्ष्‍य पर लगा हुआ है। पूर्व रियल मैड्रिड स्‍टार क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम के साथियों से घिरा हुआ फोटो शेयर किया और हर किसी को याद दिलाया कि असली चैंपियन किस चीज के बने होते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो दोबारा रियल मैड्रिड में लौट सकते हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने लिखा, 'जिंदगी में आप जितनी बार गिरो उस नंबर से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण यह है कि कितनी जल्‍दी और कितनी मजबूती से आप अपने पैरों पर दोबारा खड़े होते हो।'

35 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने आगे लिखा, 'असली चैंपियंस कभी टूटते नहीं हैं। हमारा ध्‍यान सीरी ए संघर्ष में कागलियारी पर, इटालियन कप फाइनल और हर उस चीज पर है, जो इस सीजन में हम हासिल कर सकते हैं। यह सही है कि पूर्व की चीजें संग्रहालय में होती है (मैं कह सकता हूं), लेकिन भाग्‍य की बात है कि फुटबॉल में यादें हैं और मेरी भी। इतिहास को हटाया नहीं जा सकता। यह प्रत्‍येक दिन नई तरह, टीम भावना, और कड़ी मेहनत से लिखी जाती है। और जो इसे नहीं समझते हैं, कभी सफलता हासिल नहीं कर सकते।'

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो की उपलब्धियां कमाल

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने अपने देश के लिए सबसे ज्‍यादा 102 गोल दागे हैं। इससे पहले वह स्‍पोर्टिंग लिस्‍बन (5 गोल), मैनचेस्‍टर यूनाइटेड (118) और रियल मैड्रिड (450) खेल चुके हैं। युवेंट्स के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने 85 गोल किए हैं। इस साल की शुरूआत में क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो खेल के इतिहास में सबसे ज्‍यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने। उन्‍होंने 760वां गोल दागा और युवेंट्स को इटालियन सुपर कप में नेपोली पर 2-0 की जीत दिलाई। महान गोलस्‍कोरर के खिताब के बारे में कई बातें हुई और वैश्विक शासकीय ईकाई फीफा ने आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं रखा, लेकिन कई मीडिया आउटलेट्स ने जानकारी दी कि रोनाल्‍डो के गोल ने उन्‍हें जोसेफ बिकन से ऊपर पहुंचा दिया है।

बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो की युवेंट्स मंगलवार को लगातार दूसरे साल चैंपियंस लीग से बाहर हो गई है। युवेंट्स को 10 खिलाड़‍ियों के साथ खेल रही पोर्तो को अवे गोल के आधार पर शिकस्‍त झेलनी पड़ी जबकि ट्यूरिन में खेले गए दूसरे चरण के मुकाबले को युवेंट्स ने 3-2 से जीता। सर्जियो ओलीविरा के अतिरिक्‍त समय में फ्री किक पर दागे गोल की मदद से दो बार की पूर्व चैंपियन पोर्तो क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची। युवेंट्स और पोर्तो के बीच मुकाबला 4-4 गोल से बराबर का रहा।