क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने दागा गोल, युवेंट्स को वेरोना ने ड्रॉ पर रोका

युवेंट्स बनाम हेलास वेरोना
युवेंट्स बनाम हेलास वेरोना

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने मौजूदा अभियान में सीजन का अपना 19वां गोल दागा, लेकिन सीरी ए चैंपियन युवेंट्स को शनिवार को सीरी ए के मुकाबले में हेलास वेरोना ने 1-1 की बराबरी पर रोकने में कामयाबी हासिल की। इस ड्रॉ मुकाबले के साथ ही इंटर मिलान को मौका मिल गया है कि वह युवेंट्स पर 10 अंक की स्‍पष्‍ट बढ़त बना ले। इंटर मिलान को रविवार को जेनोआ के खिलाफ सैन सिरो में मुकाबला खेलना है।

युवेंट्स इस समय तीसरे स्‍थान पर है और वह दूसरे स्‍थान वाली एसी मिलान से तीन अंक पीछे है। एसी मिलान रविवार को रोमा में अपना मैच खेलेगी, जो चौथे में चैंपियंस से दो अंक पीछे है। युवेंट्स के कोच आंद्रे पिर्लो ने कहा, 'हम बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे, लेकिन निराशाजनक बात यह रही कि इसे बरकरार नहीं रख सके।' आंद्रे पिर्लो की युवेंट्स में कई खिलाड़ी शामिल नहीं थे और उसे अपने डिफेंस में भी बदलाव करने पड़े थे क्‍योंकि बोनूकी और जियोर्जियो चिलेनी चोटिल हैं जबकि डानिलो निलंबित थे।

इसके अलावा युवेंट्स को जुआन कौड्राडो, आर्थर और पाउलो डायबाला की भी कमी खली जो चोट के कारण बाहर थे। वहीं अल्‍वारो मोराटा वायरल इंफेक्‍शन से उबरने में जुटे हुए हैं। पिर्लो ने कहा, 'हमारे पास अनुभवी खिलाड़‍ियों की कमी थी। हमने मैदान पर एकसाथ कई युवाओं को आजमाया और ऐसी कुछ चीजें थीं, जो उनको समझ नहीं आई। मैंने रोनाल्‍डो और एलेक्‍स सांड्रो से कहा कि उनकी आवाजें सुनाई देनी चाहिए, लेकिन इतना पर्याप्‍त नहीं था।'

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो की युवेंट्स में चमक

गोलकीपर वोसीच सिजेसनी और उनके बेहतरीन बचाव ने युवेंट्स की मैच में वापसी कराई। रोनाल्‍डो ने ब्रेक के चार मिनट बाद फेडेरिको चीसा से मिले पास पर दर्शनीय गोल दागा। इसके बाद आरोन रामसे ने दूसरा गोल करने का मौका गंवा दिया। जब मैच में 25 मिनट का समय बचा था जब एंटोनिन बराक ने हेडर के जरिये वेरोना को बराबरी पर पहुंचा दिया।

मैच के बाद आंद्रे पिर्लो ने कहा, 'दूसरे हाफ में हमें पता था कि वेरोना पूरी ऊर्जा के साथ खेलने के लिए मजबूर करेगी, लेकिन हमने जल्‍दी-जल्‍दी में कई मैच खेले हैं। इसके अलावा कई खिलाड़ी चोटिल हैं और थकान भी एक मामला है। वेरोना आपको पूरे मैदान में दौड़ा रहे थे तो आपको तुरंत सोचना पड़ा रहा था कि आपके टीम साथी कहां हैं ताकि उन्‍हें पास देकर गेम को आगे बढ़ाया जा सके। हमारे पास गोल की संख्‍या बढ़ाने का मौका जरूर था, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। आज का मैच कड़ा था क्‍योंकि वेरोना ने काफी दबाव बनाया और अब हम आगे बेहतर प्रदर्शन पर ध्‍यान देंगे।'