EPL : आर्सेनल ने जीत के साथ टॉप पर खत्म किया 2022, सिटी ने खेला ड्रॉ

आर्सेनल लीग टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 7 अंक आगे है।
आर्सेनल लीग टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 7 अंक आगे है।

इंग्लिश प्रीमियर लीग में 2022 के आखिरी दिन हुए मुकाबलों में आर्सेनल ने ब्राइटन को 4-2 से हराकर अंक तालिका में टॉप पर अपना साल खत्म किया। ब्राइटन के होम ग्राउंड में हुए मैच में आर्सेनल के लिए बुकायो साका (दूसरा मिनट), मार्टिन ओडेगार्ड (39वां मिनट), एडी नकेतिया (47वां मिनट) और गेब्रिएल मार्टिनेली (71वां मिनट) ने गोल दागे। ब्राइटन के लिए काओरु मितोमा (65वां मिनट) और ईवान फर्गुसन (77वां मिनट) ने गोल दागे लेकिन ये नाकाफी रहे।

दिन के अन्य मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी को एवर्टन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। मैच में सिटी के लिए 24वें मिनट में अर्लिंग हालांद ने गोल दागा जबकि देमाराई ग्रे ने 64वें मिनट में गोल कर एवर्टन को बराबरी पर ला दिया।

इस ड्रॉ के कारण सिटी को न सिर्फ केवल 1 अंक मिला बल्कि आर्सेनल का फायदा भी हो गया। आर्सेनल और सिटी के बीच अंकों का फासला और बढ़ गया है। फिलहाल 16 मैचों में 14 जीत, 1 ड्रॉ और 1 हार के साथ आर्सेनल के कुल 43 अंक हैं और टीम टॉप पर है। वहीं सिटी के 16 मैचों में 11 जीत, 3 ड्रॉ और 2 हार के साथ 36 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं।

दिन के अन्य मुकाबलों में मैनचेस्टर यूनाईटेड ने कड़े मुकाबले में वोल्वरहैम्पटन वोल्व्स पर 1-0 से जीत हासिल की। मैच का इकलौता गोल मार्कस रशफोर्ड ने 74वें मिनट में दागा। इस जीत के साथ यूनाईटेड लीग की अंक तालिका में एक स्थान उछलकर चौथे नंबर पर आ गई है। टीम के 16 मैचों में 32 अंक हो गए हैं। न्यूकासल यूनाईटेड को लीड्स यूनाईटेड ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका जिस कारण तीसरे नंबर पर काबिज न्यूकासल के 17 मैचों से 34 अंक हो गए हैं और मैनचेस्टर यूनाईटेड के पास अब क्लब को तीसरे स्थान पर लाने का भी मौका है।

एक अन्य मैच में लिवरपूल ने लेस्टर को 2-1 से हराया। यह मैच भी कांटे का रहा। लेस्टर सिटी ने चौथे मिनट में ही गोल के जरिए बढ़त बना ली। लेकिन लेस्टर के डिफेंडर वूट फाएस की गलती से हुए दो आत्मघाती गोल की वजह से लिवरपूल को जीत मिल गई।