फीफा ने इंडोनिशिया से छीनी अंडर-20 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी, अर्जेंटीना ने पेश की दावेदारी 

अर्जेंटीना फिलहाल अंडर-20 विश्व कप की मेजबानी के लिए दावेदारी करने वाला इकलौता देश है।
अर्जेंटीना फिलहाल अंडर-20 विश्व कप की मेजबानी के लिए दावेदारी करने वाला इकलौता देश है।

फुटबॉल की सबसे बड़ी गवर्निंग बॉडी FIFA ने इंडोनिशिया से अंडर-20 पुरुष फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी छीन ली है। अब सीनियर फुटबॉल में मौजूदा विश्व चैंपियन अर्जेंटीना ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की दावेदारी पेश की है। FIFA के प्रेसिडेंट जियानी इंफेंटीनो ने इसकी जानकारी दी है। माना जा रहा है कि इस विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने में नाकामयाब रही अर्जेंटीना मेजबान बनकर मुख्य ड्रॉ में खेलना चाहता है।

क्यों छीनी मेजबानी ?

दरअसल इंडोनिशिया में इस साल 20 मई से 11 जून के बीच अंडर-20 विश्व कप खेला जाना था। इंडोनिशिया मूल रूप से मुस्लिम बाहुल्य देश है और इजराइल की टीम के टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के बाद से ही कई मुस्लिम संगठन इस देश की टीम के इंडोनिशिया आने का विरोध करने लगे।

खबरों के मुताबिक देश के द्वीप बाली के गवर्नर ने इजराइल की फुटबॉल टीम की मेजबानी करने से इंकार कर दिया था जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और आखिरकार FIFA ने इंडोनिशिया से मेजबानी छीन ली। अंडर-20 विश्व कप में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पूर्व के शेड्यूल के मुताबिक जावा, सुमात्रा और बाली के कुल 6 मैदानों पर मैच होने थे। लेकिन अब इंडोनिशिया इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाएगा और न ही उनकी टीम होस्ट होने के नाते मुख्य ड्रॉ में खेल पाएगी।

FIFA के प्रेसिडेंट इंफेंटीनो के मुताबिक अर्जेंटीना इकलौता देश है जिसने इंडोनिशिया से मेजबानी छिनने के बाद आधिकारिक रूप से दावेदारी पेश की है। कुछ ही दिन में इस संबंध में FIFA की ओर से आधिकारिक फैसला ले लिया जाएगा। टूर्नामेंट के शुरु होने की तय तिथि बेहद नजदीक है और ऐसे में या तो FIFA अर्जेंटीना को ही बतौर मेजबान चुन लेगा या फिर नई तारीखें घोषित कर ली जाएंगी।

मुख्य ड्रॉ में जाने के कारण मेजबानी ?

माना जा रहा है कि अर्जेंटीना ने मेजबानी के लिए इस कारण दावेदारी पेश की है क्योंकि टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली 23 टीमों में अर्जेंटीना शामिल नहीं है। ऐसे में अगर अर्जेंटीना को मेजबान बनाया जाता है तो उनकी टीम बतौर होस्ट मुख्य ड्रॉ का हिस्सा बन जाएगी। दक्षिण अमेरिकी देशों के लिए उपलब्ध चार क्वालीफाइंग स्पॉट ब्राजील, कोलंबिया, इक्वाडोर और उरुग्वे ने हासिल किए हैं।

दिसंबर 2022 में अर्जेंटीना की सीनियर टीम के फुटबॉल विश्व कप जीतने के बाद से ही देश में फुटबॉल प्रेमियों का खुमार अलग स्तर पर है। ऐसे में उनकी फुटबॉल एसोसिएशन भी अंडर-20 विश्व कप आयोजित कर मौके का फायदा उठाना चाहती है। खबरों के मुताबिक अर्जेंटीना में मौजूद इजराइल के राजदूत ने भी विश्व चैंपियन देश के मेजबान बनने की दावेदारी का समर्थन किया है।