Create

FIFA World Cup 2022 : अर्जेंटीना ने 36 सालों के बाद जीता खिताब, एमबापे की हैट्रिक बेकार, मेसी-मार्टिनेज बने हीरो

फुटबॉल विश्व कप ट्रॉफी को थामे अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लायोनल मेसी।
फुटबॉल विश्व कप ट्रॉफी को थामे अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लायोनल मेसी।

अर्जेंटीना की टीम ने कतर में हो रहा फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 का खिताब जीत लिया है। रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम ने गत विजेता फ्रांस को 3-3 से ड्रॉ खेलने के बाद पेनेल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी। अर्जेंटीना के लिए लायोनल मेसी ने दो गोल दागे जबकि एंजेल डि मारिया ने 1 गोल किया। वहीं फ्रांस के लिए केलिएन एमबापे ने हैट्रिक जड़कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन शूटआउट में दक्षिण अमेरिकी देश ने बाजी मार ली। अर्जेंटीना का ये तीसरा विश्व कप है।

विश्व कप जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ इंज्वाय करती पूरी अर्जेंटीना की टीम।
विश्व कप जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ इंज्वाय करती पूरी अर्जेंटीना की टीम।

लुसैल स्टेडियम में हुए फाइनल में हजारों फैंस की मौजूदगी के बीच जब मैच शुरु हुआ तो पहला हाफ पूरी तरह अर्जेंटीना के नाम रहा। टीम ने अधिकतर समय गेंद का पोजेशन अपने पास रखा। 23वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनेल्टी का मौका मिला और मेसी ने इसे गोल में बदला। 36वें मिनट में वेटेरन खिलाड़ी एंजेल डि मारिया ने तेजी दिखाते हुए गोल दागा और अर्जेंटीना 2-0 के आगे हो गया। दूसरे हाफ के शुरु होने के बाद फ्रांस ने अटैक तेज किए लेकिन करीब 35 मिनट तक कोई गोल नहीं आया।

हार के बाद हैरान खड़े फ्रांस की टीम के खिलाड़ी।
हार के बाद हैरान खड़े फ्रांस की टीम के खिलाड़ी।

80वें मिनट में फ्रांस को पेनेल्टी का मौका मिला और एमबापे ने कोई गलती न करते हुए इसे गोल में बदला। एक मिनट बाद ही एमबापे ने शानदार गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया और अर्जेंटीना के फैंस और खिलाड़ी फ्रांस की वापसी देख हैरान हो गए। मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में गया। यहां मेसी ने 108वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे किया। यहां से अर्जेंटीना का जीतना तय हो गया था। लेकिन एमबापे ने 118वें मिनट में मिली पेनेल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 3-3 से बराबर किया और हैट्रिक पूरी की। एमबापे का ये टूर्नामेंट का आठवां गोल रहा और वो सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बने।

जीतने के बाद खुशी में आंसू बहाते अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज।
जीतने के बाद खुशी में आंसू बहाते अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज।

पेनेल्टी शूटआउट में जहां फ्रांस ने दो शॉट मिस किए तो वहीं अर्जेंटीना के चारों खिलाड़ियों ने निशाने पर गोल दागा। अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज के प्रदर्शन ने मैच के दौरान और शूटआउट के दौरान टीम को संभाले रखा। क्वार्टर-फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ भी मार्टिनेज ने शूटआउट में टीम को जिताया था और ऐसे में फ्रांस के खिलाफ भी अर्जेंटीना के पास शूटआउट में बेहतर मौका था।

Amazing scenes at Buenos Aires 🤯🇦🇷#ARG #FIFAWorldCup #Qatar2022 https://t.co/DEV8D12OvB

अर्जेंटीना ने इससे पहले साल 1978 और 1986 में विश्व कप अपने नाम किया था। टीम को 1986 में विश्व कप दिलाने वाले डिएगो माराडोना के साल 2020 में निधन के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि मेसी और उनके साथी खिलाड़ी 2022 के विश्व कप में जीत दर्ज कर माराडोना का सपना पूरा करेंगे। 2022 विश्व कप में अर्जेंटीना ने ग्रुप स्टेज में सऊदी अरब के खिलाफ पहला मैच गंवाया था। लेकिन उसके बाद शानदार वापसी कर खिताब जीता है। टीम को दुनियाभर से बधाई मिल रही है और फैंस सड़कों पर निकल कर जश्न मना रहे हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment