FIFA World Cup 2022 : अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब में घोषित हुई छुट्टी

अर्जेंटीना के खिलाफ जीत का जश्न मनाते सऊदी के खिलाड़ी।
अर्जेंटीना के खिलाफ जीत का जश्न मनाते सऊदी के खिलाड़ी।

फीफाविश्व कप 2022 के तीसरे ही दिन सबसे बड़े उलटफेर में सऊदी अरब की टीम ने अर्जेंटीना को हराकर सभी को हैरान कर दिया। टीम की जीत से उनके देश में इतनी खुशी है कि देश के शासक किंग सलमान ने बुधवार के दिन छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

सऊदी अरब के हाथों हारने के बाद निराश मेसी की ये तस्वीर वायरल हो रही है
सऊदी अरब के हाथों हारने के बाद निराश मेसी की ये तस्वीर वायरल हो रही है

खबरों के मुताबिक विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक दर्ज करने वाली सऊदी अरब की टीम के प्रदर्शन का जश्न मनाने में लोग जुटे हैं और इसी कारण जश्न को और ज्यादा बड़ा करने के लिए सऊदी अरब में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है।

सऊदी अरब ने ग्रुप सी के पहले मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से मात दी। लायोनल मेसी के गोल के कारण पहले हाफ के अंत में अर्जेंटीना 1-0 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में 8 मिनट के अंदर सऊदी अरब ने दो गोल दागे और मैच अपने पक्ष में कर लिया। अर्जेंटीना आखिरी बार साल 1930 में किसी विश्व कप मैच में पहले हाफ की बढ़त के बाद हारी है। ऐसे में सऊदी अरब के लिए इस जीत के काफी मायने हैं। माना जा रहा है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ही शासक को इस छुट्टी का ऐलान करने का सुझाव दिया था।

अर्जेंटीना के लिए ये हार काफी दुखदायी है और टीम के बाहर होने का कारण भी बन सकती है। टीम ग्रुप सी में है जिसमें पहले से ही मेक्सिको और पोलैंड जैसी टीमें शामिल हैं। मेक्सिको और पोलैंड के बीच हुआ मुकाबला ड्रॉ रहा। इस वजह से दोनों के पास 1-1 अंक है जबकि जीत के बाद सऊदी अरब के पास 3 अंक हैं। फिलहाल सऊदी अरब की टीम ग्रुप में अंक तालिका में टॉप पर है। अभी अर्जेंटीना को मेक्सिको और पोलैंड, दोनों से मुकाबले खेलने हैं। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें ही नॉकआउट दौर में पहुंचेगीं, और ऐसे में मेसी और अर्जेंटीना की राह काफी मुश्किल होने वाली है।