ISL : गत चैंपियन हैदराबाद को पेनेल्टी शूटआउट में हराकर एटीके मोहन बगान बनी फाइनलिस्ट

जीत के बाद एटीके मोहन बगान के खिलाड़ी और स्टाफ।
जीत के बाद एटीके मोहन बगान के खिलाड़ी और स्टाफ

ATK मोहन बगान की टीम दो सीजन के इंतजार के बाद एक बार फिर इंडियन सुपर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल के दूसरे चरण में टीम ने गत विजेता हैदराबाद एफसी को पेनेल्टी शूटआउट में 4-3 से मात दी और खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। बतौर एटलेटिको दि कोलकाता ATK ने 2014 और 2016 में लीग को जीता था जबकि 2019-20 में टीम ATK के रूप में खिताब जीतने में कामयाब रही थी। ऐसे में ATK मोहन बगान के रूप में टीम पहली बार फाइनलिस्ट बनी है।

कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रिड़ांगन में हुए मुकाबले में दोनों टीमें काफी अच्छे डिफेंस के साथ खेलीं। सेमीफाइनल के पहले लेग में दोनों टीमों ने गोलरहित ड्रॉ खेला था। ऐसे में इस मैच में गोल दागना काफी जरूरी था। लेकिन दोनों ही टीमों के डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन किया और फुल टाइम तक स्कोर 0-0 ही रहा।

एक्स्ट्रा टाइम में भी टीमें गोल नहीं कर पाईं, जिसके बाद मैच पेनेल्टी शूटआउट में गया। यहां मोहन बगान ने शुरुआती तीन प्रयास सफलता से लिए, जबकि हैदराबाद के तीन में से दो प्रयास विफल गए। हैदराबाद के रोहित दानू और रिगन सिंह ने गोल किया और टीम की उम्मीदें बचाए रखीं। मोहन बगान का चौथा प्रयास असफल रहा लेकिन पांचवे प्रयास में प्रीतम कोटल ने गोल कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

खास बात यह है कि बेंगलुरु और मुंबई सिटी के बीच हुआ सेमीफाइनल का दूसरा लेग भी पेनेल्टी किक तक गया था और पहली बार लीग के किसी सीजन में दोनों फाइनलिस्ट का फैसला पेनेल्टी शूटआउट से हुआ। यही नहीं, हैदराबाद और मुंबई, दोनों ही टीमें लीग मैचों के बाद अंक तालिका में टॉप 2 में थीं और सीधे सेमीफाइनल में पहुंची थीं। लेकिन दोनों ही सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गईं। अब फाइनल में ATK मोहन बगान का सामना बेंगलुरु एफसी से होगा। यह मैच 18 मार्च को गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।

Edited by Prashant Kumar