अफ्रीकी देश मोरक्को ने पांच बार के विश्व चैंपियन ब्राजील को दी फुटबॉल मैच में मात

ब्राजील के खिलाफ जीत के बाद खुशी से दौड़ते मोरक्को की टीम के खिलाड़ी।
ब्राजील के खिलाफ जीत के बाद खुशी से दौड़ते मोरक्को की टीम के खिलाड़ी

पांच बार की फीफा फुटबॉल विश्व चैंपियन रह चुकी ब्राजील की टीम को करारा झटका लगा है। टीम को अफ्रीकी देश मोरक्को ने एक दोस्ताना मुकाबले में 2-1 से हराते हुए सभी को चौंका दिया। मोरक्को के तंजियर शहर में हुए इस मुकाबले के बाद फैंस में जीत का माहौल है। मोरक्को की टीम ने पिछले साल दिसंबर में फुटबॉल विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और इस जीत के साथ अपने खेल को एक बार फिर साबित किया है।

Morocco have now beaten Portugal, Spain, Belgium and Brazil in the last few months 👏All of those sides are currently in the top 10 of FIFA's world ranking 📈 https://t.co/Ns35mdtkJI

तंजियर के इब्न-ए-बतूता स्टेडियम में खेले गए मैच को देखने 65 हजार दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही। मैच की शुरुआत में मोरक्को ने अटैक का प्रयास किया लेकिन ब्राजील के डिफेंस ने इसे रोकने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान ब्राजील की टीम रेफरी के फैसलों के खिलाफ लगातार विरोध करती दिखी क्योंकि मोरक्को की टीम के डिफेंडर्स का टैकल कई मौकों पर काफी खराब दिखाई दिया।

Morocco 1-0 Brazil. 65,000 fans going crazy #DestinationMorocco2025 https://t.co/j046hD0rfV

मैच का पहला गोल 29वें मिनट में मोरक्को के सोफियान बोफुल ने दागा और पूरा स्टेडियम शोर में डूब गया। इसके बाद पहले हाफ में कोई और गोल नहीं हो पाया। दूसरे हाफ में 67वें मिनट में ब्राजील के कैसिमारो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। लेकिन 79वें मिनट में मोरक्को के लिए सब्स्टिट्यूट के रूप में आए अब्देलहामिद साबिरी ने गोल कर मोरक्को को 2-1 से बढ़त दिलाई। यह टीम के लिए निर्णायक स्कोर रहा।

Sabiri goal ⚽️that makes it Morocco 🇲🇦 2-1 Brazil 🇧🇷 https://t.co/XUToZrrl6l

मोरक्को की टीम की ब्राजील के खिलाफ यह पहली जीत है। दिसंबर 2022 में मोरक्को की टीम विश्व कप के क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब टीम बनी। यही नहीं, टीम ने क्वार्टर-फाइनल में पुर्तगाल को हराया और विश्व कप का सेमीफाइनल खेलने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई। मोरक्को ने अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि टीम के खेल का स्तर विश्व कप के बाद भी अच्छा है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment