मणिपुर के इस युवा खिलाड़ी ने मैच के बाद बताया कि वो इडेन हजार्ड को काफी देखते हैं और वो उन्हें काफी पसंद हैं। मुझे ड्रिबलिंग काफी पसंद है और मैंने कुछ खिलाड़ियों को जब छकाया तब मुझे लगा कि मैं गोल कर सकता हूं। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने वो गोल किया है। नाओरेम के इस गोल के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आई। कई लोगों ने इसे अविश्वसनीय गोल बताया।