बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ ही लीवरपूल ने लीग सूची में मैनचेस्टर सिटी को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और वह अब शीर्ष पर काबिज चेल्सी से छह अंक दूर है। इस मुकाबले में स्टोक सिटी के लिए एकमात्र गोल पहले हाफ के 12वें मिनट में जोन वाल्टर्स ने किया। इसके बाद क्लब की ओर से कोई और गोल नहीं दागा गया। स्टोक सिटी के गोल के जवाब में लीवरपूल ने पहले हाफ में दो गोल दागे। ये दो गोल एडम लल्लाना (34वें मिनट) और रॉबटरे फर्मिनो (44वें मिनट) ने किए। इसके बाद दूसरे हाफ में लीवरपूल के खाते में दागा गया गोल स्टोक सिटी के खिलाड़ी गियानेल्ली इम्बुला की गलती का नतीजा था। इम्बुला ने 59वें मिनट में अपने ही पाले में गोल दागा, जिसके कारण लीवरपूल को स्टोक पर 3-1 से बढ़त मिली। लीवरपूल के लिए इस मुकाबले का चौथा और अंतिम गोल डेनियल स्टरिज ने 70वें मिनट में किया और इस गोल के साथ ही क्लब ने स्टोक सिटी को 4-1 से मात दी। --आईएएनएस