भविष्य की ड्रीम फुटबॉल टीम : 2020 में ऐसी होगी विश्व के बेहतरीन एकादश

david de gea
सेन्ट्रल बैक – रफेल वराने
raphael varane

रफेल वराने के खेल की सबसे खास बात ये है कि मैदान पर उनका प्रभाव साफ नजर आता है। फ्रेन्च क्लब लेन्स से उसने कैरियर की शुरुआत की। खेल के शुरुआती दिनों में ही उसके बेहतरीन फुटबॉलर बनने के लक्षण नजर आने लगे थे। इस समय रफेल रियल मैड्रिड के लिए खेलता है। मैड्रिड में उसे सेरगियो रामोस और पेपे के साथ खेलने का मौका मिला। इनके साथ खेलने से उसका खेल और निखर के सामने आया। हवा में अगर फुटबॉल हो तो उसे रफेल से अच्छा कोई नहीं खेल सकता। विपक्षी टीम के खिलाड़ी को रोकने के मामले में रफेल निडर और मजबूत है। धैर्य, खेल की समझ और बुद्धिमानी से खेलना उसे बाकी युवा खिलाड़ियों से अलग करती है। एकाग्रता की कमी और कमजोर फ्लेट फुट का इस्तेमाल उसके खेल पर कभी-कभी अपना प्रभाव डालते है, लेकिन उसके अंदर बेहतरीन फुटबॉलर बनने की भूख उसे इससे समस्या को पार करने में मदद करेगी। खेल में उसकी रणनीति विपक्षी खिलाड़ियों को अक्सर परेशान करती है, जो कि उसे एक बेहतरीन डिफेंडर बनाती है। फुटबॉल के मौजूदा दौर में सेन्ट्रल-बैक पोजिशन का खेल में महत्वपूर्ण स्थान है। रफेल को बॉल को फोरवर्ड ले जाने में काफी मजा आता है। फोरवर्ड पर पहुंचते ही उसे मालूम है कि कैसे सटीक पास अपनी साथी खिलाड़ी को देना है। 23 साल के रफेल में ये ही सब खासियत उसे दूसरों से अलग करती है। अगले तीन साल में वो दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बेस्ट अटैकर बनकर उभरेगा इसमें कोई शक नहीं है। उल्लेख – माननीय श्री मारक्वीनोज़