फीफा अंडर 17 विश्वकप के बाद भारत और खेल को हुआ नफा अथवा नुकसान

India_Colombia_FIFA_U17_AP
दर्शकों का झुकाव

QR-FIFA-U17-India

आम तौर पर भारत में क्रिकेट के हर मैच में मैदान के बाहर और अंदर दर्शकों का हुजूम देखने को मिलता है, ऐसे में फुटबॉल और वो भी अंडर 17 के इवेंट में दर्शकों की कल्पना कम ही लोगों ने की थी, खासकर नॉर्थ इंडिया में ऐसी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।

भारत के सभी मैच दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम पर हुए। इस दौरान सभी दर्शकों ने ध्वज, कैप, चेहरे पर रंगोली आदि बनाकर हजारों की संख्या में स्टेडियम में उपस्थिति दर्ज कराते हुए फुटबॉल को भी किसी क्रिकेट मैच से कम नहीं आंकने का अहसास कराया। स्टेडियम पर बनी कुर्सियों पर हाथों की थाप के साथ 'इंडिया-इंडिया' के नारे और टीम की हौसला अफजाई के लिए शोर से लगा ही नहीं की नॉर्थ इंडिया में अंडर 17 फुटबॉल विश्वकप का मैच हो रहा है।

इतना ही नहीं, प्रेस बॉक्स में हर अच्छे मूव पर पत्रकारों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से इस खेल का आनंद देखते ही बनता था। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि इस विश्वकप से फुटबॉल को नहीं समझने वाले लोगों का भी झुकाव इस तरफ हुआ है और आगे यह खेल भारत में और अधिक लोकप्रिय हो जाएगा।