Free Fire में Falco पेट के लिए 20 बेहतरीन नाम जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

image credit: ff.garena.com
image credit: ff.garena.com

सभी खिलाड़ी Free Fire के अंदर पेट्स का स्टाइलिश नाम रखना चाहते हैं, जिससे वह अन्य लोगों से बेहतर दिख सकें। Garena Free Fire गेम में Mechanical Pup और Kitty को छोड़कर सभी पेट्स में एक ताकत मौजूद है जो खिलाड़ी को मैदान पर सहायता प्रदान करते हैं।

Ad

गेम के अंदर पेट्स के नाम बदलने का विकल्प मौजूद होता है, Free Fire में Falco भी सबसे फेमस पेट है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर मौजूद Falco के लिए 20 बेहतरीन पेट्स के नाम बताने वाले हैं, जिनका खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में न्यू Moony पेट की कीमत, ताकत, और अन्य छोटी-बड़ी जानकारी


Free Fire में Falco पेट के लिए 20 बेहतरीन नाम जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

निचे Garena Free Fire में Falco पेट के लिए 20 स्टाइलिश नाम मौजूद है, जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं:

#1 ƑԼƛMƖЄ

#2 þнØƐЛɪχ

#3 ༺ǟքօʟʟօ༻

#4 VΞИФM

#5 𝖂𝖔𝖑𝖋

#6 ༒𝒟𝑒𝓂𝑜𝓃༒

#7 ₴₭Ɏジ

#8 ▀▄ᗪᗴᗩᗪ▀▄

#9 千尺乇ㄚ

#10 🅢🅗🅐🅓🅞🅦

#11 ꋪꋬꋊꍌꏂꋪ

#12 ĦΔỮŇŦ

#13 Pᵣᵢ𝘴ᗰₐ

#14 𝙰̷𝚕̷𝚙̷𝚑̷𝚊̷

#15 P̲o̲i̲s̲o̲n̲

#16 Mαɳια

#17 ՏԾՄʅ

#18 DДSH

#19 h⊕rïz⊕η

#20 ΛŤнƐЛΛ

खिलाड़ी रेगुलर या मोबाइल से स्टाइलिश नाम नहीं बना सकता है। अगर लोग स्टाइलिश फोंट्स का उपयोग करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर fancytexttool.com, fancytextguru.com वेबसाइट मौजूद है जहां से अच्छे नाम प्राप्त करके उपयोग कर सकते हैं।


Free Fire में पेट का नाम किस प्रकार बदल सकते हैं

youtube-cover
Ad

Free Fire के अंदर खिलाड़ी पहली बार पेट्स का नाम बिना किसी कीमत के बदल सकता है। अगर, खिलाड़ी बाद में बदलना चाहता है तो 200 डायमंड्स में कार्ड खरीदकर बदल सकता है।

Free Fire में पेट का नाम बदलने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Free Fire चालू करें, और स्क्रीन पर राइट साइड में मौजूद पेट वाली बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: उसके बाद Falco पेट पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में सिम्बॉल्स का उपयोग करके स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बनाएं?

स्टेप 3: नाम पर क्लिक करने के बाद डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, निचे न्यू नाम डालें।

स्टेप 4: उपर से किसी एक नाम को कॉपी करें, और यहां पेस्ट करें। उसके बाद निचे मौजूद बटन पर क्लिक करें नाम बदल जाएगा।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications