Free Fire में सिम्बॉल्स का उपयोग करके स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बनाएं?

(image credit: ff.garena.com)
(image credit: ff.garena.com)

Free Fire में गिल्ड नाम सभी खिलाड़ियों को प्रभावित करता है। गेम के अंदर सिर्फ टीम लीडर ही स्टाइलिश गिल्ड नाम बना सकते हैं। दरअसल, सभी टीमों के लीडर फोंट्स और सिम्बॉल्स का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन गिल्ड नाम बनाना चाहते हैं जो सभी टीमों से अलग दिखें।

खैर, टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को डॉग टैग्स भी मिलते हैं, उनका उपयोग करके अच्छे इनाम जित सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर स्टेप-बाय-स्टेप गिल्ड नाम किस प्रकार बनाएं बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 50 स्टाइलिश और फेमस नाम जिनका सभी खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं


Free Fire में सिम्बॉल्स का उपयोग करके स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बनाएं?

image credit: FancyTextGuru
image credit: FancyTextGuru

एंड्रॉइड मोबाइल में रेगुलर कीबोर्ड का इस्तेमाल करके स्टाइलिश गिल्ड नाम नहीं बनाया जा सकता है। लेकिन, इंटरनेट पर मुफ्त में कुछ वेबसाइट के विकल्प है, जैसे fancytexttool.com, gypu.com, और fancytextguru.com है जिनका इस्तेमाल करके बेहतरीन स्टाइलिश गिल्ड नाम बना सकते हैं।

वेबसाइट से स्टाइलिश नाम बनाने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: डिवाइस में ब्राउसर चालू करें, और किसी एक वेबसाइट को खोलें।

स्टेप 2: टेक्स्ट बॉक्स में नाम सर्च करें, उस नाम से जुड़ें सभी स्टाइलिश नाम के नतीजें स्क्रीन पर दिख जाएगें।

स्टेप 3: यहां से कॉपी करें, और Free Fire में इस्तेमाल करें।


Free Fire के अंदर गिल्ड नाम किस प्रकर बदल सकते हैं?

Free Fire के अंदर गिल्ड नाम बदलें
Free Fire के अंदर गिल्ड नाम बदलें

Free Fire के अंदर गिल्ड नाम सिर्फ टीम लीडर भी बदल सकता है। लेकिन, लीडर के पास गिल्ड कार्ड उपलब्ध होना चाहिए नहीं तो 500 डायमंड्स में खरीदना पड़ेगा। निचे गिल्ड नाम बदलने के लिए स्टेप्स दी गई है:

ये भी पढ़ें:- Raistar की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य स्टैट्स

स्टेप 1: Free Fire को चालू करें, और गिल्ड नाम पर क्लिक करें।

स्टेप 2: नाम वाली बटन पर क्लिक करें, उसके बाद निचे क्लिक करके डायलॉग बॉक्स खोलें।

स्टेप 3: वेबसाइट से कॉपी किए गए नाम को टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें।

स्टेप 4: निचे मौजूद डायमंड्स पर क्लिक करें नाम बदल जाएगा।