Free Fire की तरह 3 बेहतरीन बैटल रॉयल गेम्स जिन्हें सस्ते PC पर खेल सकते हैं

Free Fire की तरह 3 बेहतरीन बैटल रॉयल गेम्स(Image Credit: ff.garena.com)
Free Fire की तरह 3 बेहतरीन बैटल रॉयल गेम्स(Image Credit: ff.garena.com)

Free Fire विश्व का प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है, जिसे मोबाइल प्लेटफॉर्म पर मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। लेकिन, इस गेम को एंड्रॉइड एम्यूलेटर का इस्तेमला करके PC पर खेल सकते हैं। दरअसल, कुछ प्लेयर्स के पास सस्ते PC उपलब्ध होते हैं इस कारण वह Free Fire को PC पर खेलने में असमर्थ होते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 3 बेहतरीन गेम्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire की तरह 3 बेहतरीन बैटल रॉयल गेम्स जिन्हें सस्ते PC पर खेल सकते हैं

#1- Creative Destruction

क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन
क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन

यह बैटल रॉयल गेम Free Fire की तरह है, जिसमें खिलाड़ियों को मैदान पर उतरकर हथियार ढूढ़कर अन्य 99 दुश्मनों से फाइट करना पड़ता है। इस गेम के अंदर ज्यादा डैमेज देने के लिए शॉटगन, राइफल उपलब्ध है। क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह सस्ते फोन्स पर खेलने के लिए 5 सबसे बेहतरीन गेम्स के विकल्प

मिनिमम सिस्टम की जरूरत

  • OS: विंडोज 7
  • प्रोसेसर: इंटेल कोर I3-4160
  • मेमोरी: 2GB RAM
  • ग्राफिक्स: इंटेल HD ग्राफिक्स 4600
  • डायरेक्टX: वर्जन 9.0c
  • स्टोरेंज: 3GB स्पेस

#2 - Cyber Hunter

साइबर हंटर
साइबर हंटर

साइबर हंटर Free Fire की तरह फीचर्स प्रदान करता है, जिसमें ताकतवर कैरेक्टर्स, स्किन्स और एयरड्रॉप जैसे विकल्प मौजूद है। इसके आलावा दुश्मनों को मारने के लिए गन्स उपलब्ध है। साइबर हंटर को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

मिनिमम सिस्टम की जरूरत

  • OS: विंडोज 7
  • प्रोसेसर: इंटेल कोर I3-4160
  • मेमोरी: 2GB RAM
  • ग्राफिक्स: इंटेल HD ग्राफिक्स 4600
  • डायरेक्टX: वर्जन 9.0c
  • नेटवर्क: इंटरनेट कनेक्शन
  • स्टोरेंज: 3GB स्पेस

#3 - Battle Royale Survival

बैटल रॉयल सर्वाइवल
बैटल रॉयल सर्वाइवल

बैटल रॉयल सर्वाइवल में एक मैच के अंदर कुल 20 प्लेयर्स मौजूद रहते हैं। इस गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को शानदार कैरेक्टर्स और दुश्मनों को कील करने के लिए गन्स प्रदान करते हैं। बैटल रॉयल सर्वाइवल को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

मिनिमम सिस्टम की जरूरत

  • OS: विंडोज 7/8/9 - 64बिट्स
  • प्रोसेसर: AMD Athlon
  • मेमोरी: 2GB RAM
  • ग्राफिक्स: इंटेल HD चीपेस्ट
  • स्टोरेंज: 500MB स्पेस

नोट: इस आर्टिकल में सस्ते PC के लिए 3 बेहतरीन गेम्स के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें डाउनलोड करके मजा ले।

ये भी पढ़ें:- SWAM की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, कमाई, यूट्यूब सब्सक्राइबर्स और अन्य जानकारी

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications