Free Fire सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है, जो खिलाड़ियों को ताकतवर कैरेक्टर्स प्रदान करता है। प्लेयर्स स्टोर सेक्शन से अपनी पसंद से किसी भी कैरेक्टर्स का चयन कर सकते हैं। लेकिन, कुछ खिलाड़ियों के पास सस्ते फोन्स होने के कारण Free Fire को खेल नहीं पाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह सस्ते फोन्स पर खेलने के लिए 5 सबसे बेहतरीन गेम्स के विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire की तरह सस्ते फोन्स पर खेलने के लिए 5 सबसे बेहतरीन गेम्स के विकल्प
#1 - बैटलफिल्ड रॉयल- द वन
ये बैटल रॉयल गेम शूटिंग सर्वाइवल है, Free Fire की तरह ये गेम लगभग 15 से 20 मिनट तक चलता है। इस मैच के अंदर कुल 60 प्लेयर्स मौजूद होते हैं। Free Fire की तरह प्रभावित करने वाले 50 कैरेक्टर्स भी मौजूद है। बैटल फिल्ड रॉयल को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 3 ऑफलाइन गेम्स जिन्हें सस्ते मोबाइल पर खेल सकते हैं
#2 - बैटललैंड्स रॉयल
बैटल लैंड्स रॉयल खिलाड़ियों को मजेदार कार्टून की तरह कैरेक्टर्स प्रदान करता है। इसके आलावा फाइट करने के लिए गन्स भी मौजूद है। गेम के अंदर 12 खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है। बैटल लैंड्स को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
#3 - स्कारफॉल - द रॉयल कॉम्बैट
स्कार फॉल यह एक बैटल रॉयल गेम है, जिसे प्लेयर्स सस्ते फोन्स पर आसानी से खेल सकते हैं। इसके आलावा खास बात यह है की यह ऑफलाइन माध्यम से चलता है। गेम के अंदर FPS मोड मौजूद है, जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
#4 - बैटल रॉयल - FPS शूटर
Free Fire की तरह ये एक बैटल रॉयल गेम है, जिसमें मजेदार फीचर्स मौजूद है। इसके आलावा दुश्मनों से फाइट करने के लिए 30 प्रकार की गन्स मौजूद है। बैटल रॉयल खिलाड़ियों को खास फीचर्स प्रदान करता है। इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
#5 - MOBA बैटल रॉयल
यह बैटल रॉयल गेम खिलाड़ियों को काफी सारे प्रभावित करने वाले फीचर्स प्रदान करता है। MOBA के अंदर कुल 12 प्लेयर्स हिस्सा लेते हैं। दुश्मनों से फाइट करने के लिए अच्छे कैरेक्टर्स के विकल्प भी मौजूद है। इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 100 MB के अंदर 5 बेहतरीन गेम्स जिन्हें खिलाड़ी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं