Free Fire की तरह 100 MB के अंदर 5 बेहतरीन गेम्स जिन्हें खिलाड़ी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं 

Free Fire की तरह 5 अच्छे गेम्स
Free Fire की तरह 5 अच्छे गेम्स

Free Fire दुनिया का प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है, जिसे प्लेयर्स मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा खेलना पसंद करते हैं। लेकिन, कुछ लोगों के डिवाइस में स्टोरेंज कम होने के कारण Free Fire को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 5 बेहतरीन गेम्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire की तरह 100 MB के अंदर 5 बेहतरीन गेम्स जिन्हें खिलाड़ी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

#1 - N.O.V.A Legacy

N.O.V.A लिगेसी
N.O.V.A लिगेसी

N.O.V.A लिगेसी में Free Fire की तरह टीम डेथ मैच मौजूद है। इस बैटल रॉयल गेम को खिलाड़ी ऑफलाइन मोड से खेल सकते हैं। मनोरंजन करने के लिए काफी अच्छे फीचर्स उपलब्ध है। इस गेम का साइज 47MB का है जिसे यहां क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 3 ऑफलाइन गेम्स जिन्हें सस्ते मोबाइल पर खेल सकते हैं


#2 - Battle Royale: FPS Shooter

बैटल रॉयल : FPS शूटर
बैटल रॉयल : FPS शूटर

इस गेम के अंदर मजेदार कैरेक्टर्स मौजूद है, जो एक-दूसरे से फाइट करते हैं। इसके आलावा दुश्मनों को मारने के लिए 30 तरह की गन्स भी मौजूद है। ये गेम लगभग 10 मिनट तक चलता है। इस बैटल रॉयल FPS शूटर गेम का साइज 75MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।


#3 - Gun War: Shooting Games

गन वॉर
गन वॉर

यह गेम खिलाड़ियों को काफी प्रभावित करता है, जिसमें 50 प्रकार की गन्स मौजूद है। Free Fire की तरह इस गेम के अदंर 124 मिशन्स मौजूद है। गन वॉर को गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है। इस गेम का साइज 62 MB का है जिसे यहां क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड करें।


#4 - PVP Shooting Battle 2020 Online and Offline game

PVP शूटिंग बैटल रॉयल
PVP शूटिंग बैटल रॉयल

यह गेम Free Fire की तरह व्हीकल, गन्स प्रदान करता है। इस बैटल रॉयल गेम को ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड से खेल सकते हैं। इसके आलावा काफी शानदार ग्राफिक्स भी मौजूद है। PVP शूटिंग बैटल का साइज 91MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।


#5 - Battle Royale 3D: Warrior63

बैटल रॉयल 3D
बैटल रॉयल 3D

यह बैटल रॉयल गेम Free Fire की तरह 4KM का मैप प्रदान करता है। दुश्मनों को मारने के लिए ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स मौजूद है। बैटल रॉयल 3D लगभग 15 मीनट तक चलता है। इस गेम का साइज 99MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido वेबसाइट से डायमंड्स कैसे खरीदें?

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now