Garena Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है और इसमें ढेरों कैरेक्टर्स मौजूद है। खिलाडी रैंक मैचों में कैरेक्टर्स का उपयोग करते हैं और इससे गेम्स बेहतर होते हैं। खिलाडी रैंक मैचों के अलावा क्लैश स्क्वाड मोड भी खेलते हैं। इसमें भी कैरेक्टर्स का काफी अहम किरदार रहता है।
Free Fire में खिलाडियों के पास अलग-अलग करैक्टर्स की ताकत का उपयोग करके अन्य खिलाडियों पर भारी पड़ने का मौका होता है। इस आर्टिकल में हम क्लैश स्क्वाड मोड के लिए सबसे अच्छे कैरेक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire में क्लैश स्क्वाड के लिए सबसे अच्छे कैरेक्टर्स
#1 DJ Alok

DJ Alok को गेम का सबसे अच्छा कैरेक्टर कहा जा सकता है। इसके पास ड्रॉप द बीट नाम की खास ताकत है। इसमें हीलिंग और स्पीड बूस्ट में काफी फायदा होता है। आप गेम में इसका उपयोग करके फाइट्स को जीत सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के हेल्प सेंटर से डायमंड्स टॉप-अप से जुड़े एरर के लिए कैसे संपर्क करें?
#2 Antonio

Antonio को ज्यादा लोग उपयोग नहींबन करते लेकिन डिफेंसिव खिलाडी के लिए ये शानदार होगा। क्लैश स्क्वाड मोड में इसकी ताकत गैंगस्टर स्पिरिट का सही तरह से उपयोग हो जाता है। इससे खिलाडी को मैच की शुरुआत में एक्स्ट्रा HP मिल जाती हैं। क्लैश स्क्वाड मोड में फाइट्स जबरदस्त होती हैं और ऐसे में थोड़ी ज्यादा HP होना फायदेमंद हो सकता है।
#3 Jota

Jota असल में Free Fire में सबसे अच्छे कैरेक्टर्स में से एक है। इसकी ताकत सस्टेन्ड रेड्स और इससे आपको SMG या शॉटगन से हर एक किल पर HP मिलती है। साथ ही 5 सेकंड्स का छोटा कूलडाउन ही देखने को मिलता है। इससे दुश्मनों के खिलाफ आपको फायदा होता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लाइट अप बरमुंडा इवेंट से जुडी छोटी-बड़ी हर जानकारी