Free Fire में 8000 कॉइन्स के अंदर 3 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स

Image Credits: WallpaperAccess
Image Credits: WallpaperAccess

Garena Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल है और भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है। गेम में सबसे खास चीज़ कैरेक्टर्स है। Free Fire में इस समय तक 33 कैरेक्टर्स है जिसमें से Adam और Eve नाम के कैरेक्टर्स पहले से आते हैं।

इसके अलावा अन्य कैरेक्टर्स को खरीदना पड़ता है। सारे ही कैरेक्टर्स के पास अपनी अलग ताकत है लेकिन उन्हें खरीदने के लिए कॉइन्स या डायमंड्स की जरूरत होती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में कम 3 कैरेक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें 8000 कॉइन्स में हासिल किया जा सकता है।


Free Fire में 8000 कॉइन्स के अंदर 3 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स

1) Hayato

Hayato in Free Fire

Hayato का कैरेक्टर इतनी कीमत में सबसे अच्छा और बेहतर है। इसकी ताकत बुशीडो है। Free Fire में इस कैरेक्टर को लेने के बाद 10 प्रतिशत HP कम होने पर आर्मर पेनिट्रेशन 7.5% बढ़ जाता है। ये किल्स के लिए खेलने वाले खिलाडियों के लिए बढ़िया विकल्प है। ये कैरेक्टर 8000 कॉइन्स या 499 डायमंड्स में मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में जल्दी रैंक बढ़ाने और हीरोइक टियर पर जाने के लिए 5 टिप्स

2) Miguel

Miguel in Free Fire
Miguel in Free Fire

Miguel,का Free Fire कैरेक्टर डिस्क्रिप्शन बताता है कि उनके पास Crazy Slayer नाम की ताकत है। इससे आपको हर किल पर 30 EP मिलती हैं और लेवल 6 पर Miguel हर किल पर 80 EP बढ़ाता है।

3) Maxim

Maxim in Free Fire

Maxim के पास Free Fire में धीमा खेलने वाले खिलाडियों के लिए काफी अच्छा विकल्प है। उनके पास Gluttony नाम की ताकत है। उनकी ताकत है वो मेड़कीट को 2 प्रतिशत तेजी से लगा सकते हैं। हालांकि, लेवल 6 पर मेड़कीट 12 प्रतिशत है। ये कैरेक्टर 8000 कॉइन्स या 499 डायमंड्स में मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के बरमूडा मैप में सोलो मोड के अंदर लैंडिंग की सबसे अच्छी 3 जगह

Edited by Ujjaval E-Sports