Free Fire की तरह 3 बेहतरीन ऑफलाइन गेम्स 

image credit: ff.garena .com
image credit: ff.garena .com

Free Fire 2019 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला बैटल रॉयल गेम था, जिसे इस समय भी मिलियन्स में डाउनलोड किया गया है। लेकिन, Free Fire को खेलते समय इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है दरअसल, कई खिलाड़ी के पास इंटरनेट की दिक्क्त होती है। इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम Google Play Store पर मौजूद Free Fire की तरह 3 बेहतरीन ऑफलाइन गेम्स पर नजर डालने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 50MB के अंदर 5 सबसे अच्छे गेम्स जिन्हें खिलाड़ी खेल सकते हैं


Free Fire की तरह 3 बेहतरीन ऑफलाइन गेम्स

#1 - Desert बैटलग्राउंड

Desert बैटलग्राउंड
Desert बैटलग्राउंड

इस बैटल ग्राउंड में रेगिस्तान की तरह मैदान है। यह Free Fire के अंदर मौजूद कालाहारी मैप की तरह है। इस मैदान पर उतरते ही खिलाड़ी को हथियार ढूढ़ना पड़ता है यह ऑफलाइन माध्यम से खेले जाने वाला गेम है यह प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया गया है जिसकी रेटिंग 4.0 स्टार है। जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।


#2 - ScarFall: द रॉयल कॉम्बैट

ScarFall
ScarFall

ScarFall भी Free Fire की तरह काफी बेहतरीन स्किन्स प्रदान करता है और लोगों के लिए काफी प्रभावित करने वाले कार्टून की तरह कैरेक्टर्स भी मौजूद है। इस गेम को 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है साथ ही इसकी रेटिंग 4.2 स्टार है। SkarFall को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#3 - Heroes Strike Offline

Heroes Strike Offline
Heroes Strike Offline

यह कॉम्बिनेशन से बनाया गया बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया गया है, जिसकी रेटिंग 4.3 स्टार है। इस गेम के कैरेक्टर्स काफी यूनिक है जिसका इस्तेमाल करने पर Free Fire की तरह लगता है। Heroes Strike Offline को खिलाड़ी यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए मई 2021 में Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications