Free Fire की तरह 50MB के अंदर 3 अच्छे गेम्स जिन्हें खिलाड़ी एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं  

image credit:ff.garena.com
image credit:ff.garena.com

Free Fire सभी लोगों को काफी ज्यादा पसंद है, यह गेम खिलाड़ियों को ताकतवर कैरेक्टर्स और अच्छे फीचर्स प्रदान करता है और सभी लोगों को Free Fire की सेटिंग्स, कंट्रोल आसानी से समज आ जाती है।

Garena Free Fire मोबाइल के अंदर 810MB की जगह घेरता है, जिसे इंटरनेट के माध्यम से खेला जाता है। लेकिन, कई लोगों के पास इंटरनेट की दिक्क्त होती है इसलिए वह Free Fire को खेलने में असमर्थ होते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 50MB के अंदर 3 अच्छे ऑफलाइन गेम्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें खिलाड़ी एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 5 शानदार शूटिंग गेम्स


Free Fire की तरह 50MB के अंदर 3 अच्छे गेम्स जिन्हें खिलाड़ी एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं

#1 - Shooting Squad Battle

Image via Google Play
Image via Google Play

यह बैटल रॉयल गेम मैदान पर काफी अच्छे फीचर्स के साथ वातावरण प्रदान करता है। Free Fire की तरह इसमें भी लॉन्ग रेंज और क्लॉस रेंज के लिए ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स मौजूद है। गेम के अंदर उपलब्ध मिशन को पुरे करने के बाद खिलाड़ी टीम डेथ मैच का हिस्सा बन सकते हैं। शूटिंग स्क्वाड बैटल गेम की साइज 47MB है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है।


#2 - Firing Squad Free War Shoot Fire Battleground

image via sportskeeda
image via sportskeeda

Free Fire की तरह खिलाड़ियों को फोटो में सेटिंग्स दिख रही होगी, यह गेम स्निपिंग करने वाले खिलाड़ियों को बेहद ज्यादा पसंद आता है। गेम के अंदर मोड्स मौजूद है साथ ही फायरिंग स्क्वाड गेम सस्ते मोबाइल में भी आसानी से रन करता है। इस गेम का साइज 35MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido और अन्य वेबसाइट से डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए खास तरिके


3 - Grand Pixel Royale Battlegrounds Mobile Battle 3D

image via sportskeeda
image via sportskeeda

Grand pixel लोगों को माइनक्राफ्ट की तरह कैरेक्टर्स प्रदान करता है। इस गेम के अंदर pistol और sniper गन्स मौजूद है, साथ ही Google Play Store पर 4.1 स्टार रेटिंग है। इस गेम का साइज 34MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में राइटर के आधार पर 3 अच्छे गेम्स बताए है जिनका उपयोग कर सकते हैं )