दुनिया में सभी बैटल रॉयल गेम की एक करेंसी होती है, Garena Free Fire की भी करेंसी है जिसे डायमंड्स के नाम से जाना जाता है। इन डायमंड्स का इस्तेमाल गेम के अंदर मौजूद आइटम्स, ऑउटफिट, गन स्किन्स, कैरेक्टर्स, एलिट पास और एलिट बंडल खरीदने के लिए किया जाता है।ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए मई 2021 में Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें? सभी लोगों को डायमंड्स पेसो से खरीदना पड़ता है, इंटरनेट के माध्यम से डायमंड्स का टॉप-अप किया जा सकता है। दरअसल, खिलाड़ी Games Kharido और Codashop से डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। There's a little bit of cowboy in nearly everyone... you just have to find it in you. 🤠 Channel the powers of the wild west and destroy all your opponents now by draping yourself in the Wildfire Vagabond costume! 🏇🏻#FreeFire #IndiaKaBattleRoyale #Booyah pic.twitter.com/JnhZmdSvOI— Free Fire India Official (@IndiaFreeFire) May 7, 2021भारतीय खिलाड़ियों के लिए Games Kharido सबसे अच्छा तरीका है, जो अच्छे डायमंड्स का टॉप-अप प्रदान करता है। इस आर्टिकल में हम सभी लोगों के लिए डायमंड्स का टॉप-अप करने के खास तरिके बताने वाले हैं। Free Fire में Games Kharido और अन्य वेबसाइट से डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए खास तरिके Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है: स्टेप 1: Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। स्टेप 2: खिलाड़ी को Free Fire पर क्लिक करना होगा। स्टेप 3: उसके बाद, फेसबुक या Free Fire ID से लॉगिन करें, स्क्रीन पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए नतीजें दिख जाएंगे। Games Kharido पर डायमंड्स का टॉप-अप करने की कीमत 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स + 50 बोनस80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स + 100 बोनस240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स + 310 बोनस400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स + 520 बोनस800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स + 1060 बोनस1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स + 2180 बोनस4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स + 5600 बोनस स्टेप 4: पेमेंट तरीके से पेमेंट करना होगा, कुछ ही समय में डायमंड्स एकाउंट में जुड़ जाएंगे, ध्यान रहे खिलाड़ी को पहले टॉप-अप पर बोनस प्राप्त होगा। ये भी पढ़ें:- Free Fire को PC/Laptop पर किस प्रकार खेलें? (नोट: यह आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है, जिन्हें डायमंड्स खरीदने में दिक्क्त होती है लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में पता होगा)